Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

एक्टिव मोड में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी

बागी विधायकों को सुरक्षा देने का निर्देश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

ShiveSena Crisis:मुंबई. महाराष्ट्र में चल रही सियासी उथल पुथल के बीच अब महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी भी एक्टिव मोड (Governor Bhagat Singh Koshyari in active mode) में आ गए हैं. राज्यपाल ने महाराष्ट्र के डीजीपी और मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर शिवसेना के बागी विधायकों को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

वहीं केंद्र सरकार ने भी शिवसेना के 15 बागी विधायकों को  Y+ कैटेगरी की सुरक्षा उपलब्ध की है.0अब इन्हें CRPF की सिक्योरिटी मुहैया कराई गई है. गुवाहाटी में मौजूद शिवसेना के बागी विधायकों ने महाराष्ट्र में मौजूद अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी. बागी विधायकों का आरोप था कि उनके परिवार की सुरक्षा को वापस ले लिया गया है. उधर, बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने भी कहा था कि अगर बागी विधायकों के परिवार को कुछ होता है इसके लिए उद्धव और आदित्य ठाकरे जिम्मेदार होंगे.

बता दें कि उद्धव ठाकरे के समर्थकों ने शनिवार को कई बागी विधायकों के दफ्तरों पर तोड़फोड़ की थी. इसकी खबर के बाद गुवाहाटी में मौजूद शिवसेना के बागी विधायकों ने सुरक्षा को फिर से बहाल करने की मांग की थी. उधर, शिवसेना के राज्यसभा सासंद संजय राउत ने बागी विधायकों की सुरक्षा वापस लेने की खबरों से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि सभी की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है, किसी की भी सुरक्षा वापस नहीं ली गई है.

बागी विधायकों के घर के बाहर पुलिस तैनात

बागी विधायकों के दफ्तरों के बाहर शिवसैनिकों के हंगामे और तोड़फोड़ की घटना के बाद बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे के घर के बाहर भी पुलिस बल को तैनात किया गया है.

इन्हें दी गई Y+सुरक्षा 

मंगेश कुडालकर,संजय शिरसाट, लताबाई सोनावणे,प्रकाश सुर्वे,सदानंद सरवणकर ,योगेश दादा कदम,प्रताप सरनाईक ,यामिनी जाधव,प्रदीप जायसवाल,संजय राठौड़,दादाजी भुसे,दिलीप लांडे,बालाजी कल्याणकर ,संदीपन भुमरे, रमेश बोरनारे

ऐसे होती है Y+ सुरक्षा 

बता दें कि Y कैटेगरी में 11 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं. इसमें एक या दो कमांडो और दो पीएसओ भी शामिल होते हैं. वहीं, Y+ कैटेगरी में 11 सुरक्षाकर्मियों के अलावा एस्कॉर्ट वाहन भी रहता है. एक गार्ड कमांडर और चार गार्ड आवास पर भी तैनात होते हैं.

उदय सामंत भी विपक्षी खेमें में

हर दिन शिवसेना के बागी विधायकों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को शिवसेना के बेहद करीबी नेता कैबिनेट मंत्री उदय सामंत भी विरोधी गुट में शामिल हो गए. अब तक शिवसेना के 10 मंत्री विरोध गुट में शामिल हो चुके हैं. शिवसेना के 39 विधायक और 9 निर्दलीय विधायकों का साथ मिलने के बाद एकनाथ शिंदे गुट की 48 हो गई है. हालांकि आज युवा सेना को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि बागी विधायकों में 15 विधायक उनके संपर्क में हैं.

Related Articles

Back to top button