रात में चल रहा था लिट्टी चोखा का प्रोग्राम, बरामदे में निकला विशालकाय अजगर, सभी के उड़े होश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
जौनपुर. जौनपुर जनपद के तिलवारी ग्राम में रामनारायण दूबे के यहां रात को लिट्टी चोखा का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान बरामदे से निकले एक विशालकाय अजगर को देख कर सभी के होश उड़ गए. अजगर को पकड़ने के रात दो बजे तक प्रयास होता रहा तब जाकर काबू किया गया. (Litti Chokha program was going on at night. People were shocked when a giant python appeared in the verandah of the corridor)
तिलवारी ग्राम पंचायत में शुक्रवार की रात रामनारायण दूबे के घर रात को ग्रामवासियों के लिए लिट्टी चोखा का प्रोग्राम आयोजित किया गया था. रात 9 बजे सब खाने की तैयारी कर रहे थे तभी दालान के बरामदे में उनका श्वान लगातार भूके जा रहा था. जब वहा डांटने पर भी चुप नहीं हुआ तब घर के सदस्य ने वहां जाकर यह जानने का प्रयास किया कि आखिर श्वास एक ही जगह देख कर क्यों भूंक रहा है.
