Breaking Newsमुंबईस्वास्थ्य

बीएमसी के कूपर अस्पताल में एंजियोप्लास्टी का शुभारंभ

पहले दिन तीन मरीजों का सफल ऑपरेशन

पश्चिमी उपनगरों से आने वाले मरीजों के लिए बड़ी राहत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई नगर निगम (Kooper Hospital Angioplasty) के विलेपार्ले स्थित हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे मेडिकल कॉलेज और डॉ. रुस्तम नरसी कूपर अस्पताल में आज से पहले दिन तीन मरीजों की सफलतापूर्वक एंजियोप्लास्टी की गई है. दिलचस्प बात यह है कि तीनों एंजियोप्लास्टी महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत की गई. इसलिए उक्त जरूरतमंद मरीजों पर खर्च का कोई बोझ नहीं पड़ा है. कूपर अस्पताल में एंजियोप्लास्टी सर्जरी शुरू होने से पश्चिमी उपनगरों के मरीजों को बड़ी सुविधा मिली है.

बीएमसी के विलेपार्ले में कूपर अस्पताल में फरवरी 2022 में कार्डियोलॉजी विभाग शुरू किया गया था. कार्डियोलॉजी विभाग खुलने के पहले ही दिन 21 फरवरी 2022 को पहली एंजियोग्राफी की गई. इसके बाद से अस्पताल प्रशासन की ओर से एंजियोप्लास्टी सर्जरी भी शुरू करने के प्रयास किए जा रहे थे. बीएमसी आयुक्त डॉ. इकबाल सिंह चहल और अतिरिक्त आयुक्त (पश्चिमी उपनगर) डॉ. संजीव कुमार के मार्गदर्शन में अस्पताल प्रशासन ने अब कार्डियोलॉजी विभाग शुरू किया है. अस्पताल निदेशक डॉ. शैलेश मोहिते ने इस विभाग को शुरू करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे. साथ ही राजे एडवर्ड स्मारक (केईएम) अस्पताल, परेल, नगर निगम के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. अजय महाजन इस सुविधा को शुरू करने में अहम सहयोग दिया है.

मरीज को डाले गए दो स्टेंट 
करीब आठ दिन पहले मधुमेह के 60 वर्षीय मरीज को कार्डियक अरेस्ट के लिए कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एंजियोग्राफी करने पर मरीज के हृदय तक रक्त पहुंचाने वाली वाहिकाओं में दो जगहों पर ब्लॉकेज (रुकावट) पाए गए. हाथ में एक रक्त वाहिका से हृदय तक 2 स्टेंट डालकर एंजियोप्लास्टी की गई और हृदय को रक्त की आपूर्ति सफलतापूर्वक बहाल कर दी गई. इसके अलावा आज दो और मरीजों की एंजियोप्लास्टी की गई.

एंजियोप्लास्टी वाला मनपा का चौथा अस्पताल बना कूपर 

परेल में नगर निगम का केईएम अस्पताल, सायन के लोकमान्य तिलक अस्पताल, मुंबई सेंट्रल में नायर अस्पताल जैसे बड़े अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं की तर्ज पर एंजियोप्लास्टी जैसी सुविधाएं देने वाला पश्चिमी उपनगर का पहला अस्पताल बन गया है. हृदय रोग से पीड़ित मरीजों के लिए एंजियोप्लास्टी जैसी सुविधाएं शुरू होने से मरीजों को समय पर इलाज का लाभ मिल सकेगा.

जन आरोग्य योजना के तहत मुफ्त ऑपरेशन 

आज एंजियोप्लास्टी करने वाले तीनों मरीजों की एंजियोप्लास्टी और स्टेंट का पूरा खर्च सरकार की महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत मुफ्त किया गया है. कूपर अस्पताल में उपलब्ध इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को खर्च का बोझ नहीं उठाना पड़ेगा.

Related Articles

Back to top button