भाजपा- शिंदे सरकार का विस्तार आज
बीजेपी के शपथ लेने वाले संभावित मंत्रियों की सूची

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार आज भाजपा और शिंदे सरकार का विस्तार तय हो गया है. भाजपा की तरफ से 9 मंत्रियों को पद गोपनीयता (Expansion of BJP-Shinde government cabinet today) की शपथ दिलाई जाएगी.
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार के विस्तार का ऐलान हो चुका है. नई कैबिनेट में किसे जगह मिलेगी और किसका पत्ता कटेगा इसको लेकर सस्पेंस अब खत्म हो गया है. सोमवार रात भाजपा के कई नेता डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर डिनर पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि इन भाजपा नेताओं में वह विधायक भी शामिल हैं, जिन्हें कल शिंदे सरकार में बतौर मंत्री शपथ दिलाई जाएगी. विधायकों की कुल संख्या नौ बताई जा रही है,।
भाजपा की तरफ से सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, राधाकृष्ण विखे पाटिल, गिरीश महाजन, अतुल सावे, सुरेश खाडे, मंगलप्रभात लोढ़ा, रविंद्र चव्हाण और विजय कुमार गावित कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं. हिंदी भाषी की तरफ से इस बार मंगलप्रभात लोढ़ा को मंत्री बनाया जा रहा है. कई बार से लगातार विधायक चुने जा रहे लोढ़ा को अब मंत्री बनाया जा रहा है. नवी मुंबई के विधायक गणेश नाईक के नाम की भी चर्चा चल रही है लेकिन बलात्कार के आरोप में फंसने के कारण आखिरी समय में उनका पत्ता कट जाने की खबर है.
हालांकि आज के शपथग्रहण समारोह में शिंदे गुट की तरफ से नामों का खुलासा नहीं किया गया है. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि किसे मंत्री बनाया जाएगा नामों कै अभी फाइनल नहीं किया गया है. मंत्रिमंडल की सूची रात या सुबह फाइनल होगी, सूची फाइनल होने के बाद जानकारी दी जाएगी.