Breaking Newsमनोरंजनमुंबई

भागने की थी उम्मीद लेकिन पहले हफ्ते ही हांफने लगी लाल सिंह चड्ढा

सोशल मीडिया पर वायरल हुई आमिर खान की LSC

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Lalsingh chaddha: मुंबई. त्योहारों के मौसम में रिलीज हुई फिल्म अभिनेता आमिर खान की फिल्म लालसिंह चड्ढा के जरिए खूब कमाई की उम्मीद थी लेकिन पहले सप्ताह में बहु प्रतिक्षित फिल्म  थियेटरों में हांफने लगी. हिंदू संगठनों ने पहले ही फिल्म का बहिष्कार कर ने का एलान किया था. अब यह LSC सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी वायरल हो गई है जिसका असर फिल्म की कमाई पर पड़ा है.

लालसिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. उस समय फिल्म को लेकर लोगों में मिक्स प्रतिक्रिया मिल रही थी. लेकिन फिल्म रिलीज होने के 24 घंटे बाद ही तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला,मूवीरूल्ज, टेलीग्राम, वाट्स एप जैसे कई वेब साइटों पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ का fullHD वर्जन लीक हो गया है. इन साइट्स से लोग फिल्म को आसानी से फ्री में डाउनलोड कर रहे हैं.

इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा है. फिल्म की पहले दिन ठीक ठाक कमाई हुई थी. उसके बाद से थियेटर में दर्शकों के लाले पड़ गए. फिल्म के लीक होने से मेकर्स को करोड़ों रुपए का नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. हाल के दिनों में ‘शमशेरा’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ जैसी कई फिल्में भी पाइरेसी का शिकार हो चुकी हैं.

आमिर खान ने चार साल बाद इस फिल्म से बड़े पर्दे
पर वापसी की है. अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर के अलावा करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी लीड रोल में हैं. ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल1994 में रिलीज फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक है. कश्मीर फाइल्स को जिस तरह लीक किया गया था उसी तरह लाल सिंह चड्ढा भी लीक होकर गोते खाने लगी है.

आमिर ने मांगी थी माफी

हिंदू संगठनों की शिकायत रही है कि आमिर खान हमेशा सनातन धर्म को टार्गेट कर फिल्म बनाते हैं. उन्हें सिर्फ हिंदू धर्म में बुराइयां नजर आती हैं. दूसरे धर्मों की कुरीतियों के बारे में फिल्म बनाने से उन्हें ड़र लगता है इसलिए वे हिंदुओं को टार्गेट कर फिल्म बनाते हैं. लाल सिंह चड्ढा फिल्म का हुए विरोध के बाद आमिर ने माफी भी मांगी थी लेकिन लोगों पर उसका कोई असर नहीं हुआ. जो दर्शक फिल्म देख कर लौटे हैं वे कहते हैं कि आमिर खान की अन्य फिल्मों के मुकाबले यह फिल्म बहुत कमजोर है. अब  सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद जल्द ही थियेटरों से भी उतर सकती है.

 

Related Articles

Back to top button