चर्चगेट के होस्टल में लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या, फरार आरोपी का चर्नी रोड़ पटरी पर आत्महत्या किए जाने का शक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. चर्चगेट स्थित सावित्रीबाई फुले छात्रावास में 21 वर्षीय युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. पीड़िता का शव नग्न अवस्था में मिलने से दुष्कर्म और हत्या की आशंका जताई जा रही है. हॉस्टल का सुरक्षा गार्ड फरार होने से पुलिस का शक और बढ़ गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी कि अब गार्ड का चर्नी रोड़ रेलवे पटरी पर शव मिला है. पुलिस को शक है कि आरोपी ने खुदकुशी की होगी. (Murder after raping girl in hostel in Churchgate, absconding accused suspected of suicide on Charni road track)
पीड़ित लड़की अकोला की रहने वाली है. वह बांद्रा के एक नामी कॉलेज में पढ़ रही थी. मंगलवार शाम करीब चार बजे लड़की का शव उसके कमरे में मिला. मरीन ड्राइव पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. लड़की का नग्न शव मिलने से दुष्कर्म व हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छात्रावास का सुरक्षा गार्ड प्रकाश कनौजिया फरार है. उसका मोबाइल हॉस्टल में है. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
इस बीच रात 11 बजे चर्नी रोड़ रेलवे पटरी पर एक शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पटरी बरामद शव, होस्टल से फरार गार्ड प्रकाश कन्नौजिया का बताया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों को शक है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने आत्महत्या की होगी.