बी के बिड़ला महाविद्यालय में त्रिस्तरीय – त्रिभाषी निबंध प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में 557 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें से 30 छात्रों को सम्मानित किया गया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
कल्याण: बी. के. बिड़ला महाविद्यालय, ( B K Birla College Kalyan) कल्याण में अखिल भारतीय साहित्य परिषद्, कोकण प्रांत, कल्याण इकाई द्वारा आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता का सम्मान समारोह संपन्न हुआ. कल्याण – डोंबिवली, भिवंडी, उल्हास नगर, मुरबाड एवं अंबरनाथ के विद्यालय, कनिष्ठ विद्यालय और महाविद्यालयों के छात्रों के लिए हिन्दी, मराठी एवं अंग्रेजी भाषा में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में आठवीं से दसवीं कक्षा के छात्रों लिए ‘भारतीय संस्कृति की पहचान : हमारे संयुक्त परिवार’ , ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्रों के लिए ‘ समाज को जोड़ने में भाषाओं की भूमिका’ और स्नातक / स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए ‘भारतीय साहित्य में मानव मूल्य’ जैसे विषयों पर निबन्ध आमंत्रित किए गए थे. जिसमें 37 शिक्षण संस्थानों के कुल 571 छात्रों ने भाग लिया.(Trilingual Essay Competition in BK Birla College)
इस अवसर पर कुल 30 छात्रों को सम्मानित किया गया. सम्मानित छात्रों में बी. के. बिड़ला पब्लिक स्कूल, सेंचुरी रेयान हाई स्कूल, नूतन हिन्दी हाई स्कूल, केंट वैली इंटरनेशनल स्कूल, नेशनल उर्दू हाई स्कूल, केम्ब्रिया इंटरनेशनल स्कूल, लोक कल्याण पब्लिक स्कूल और चेतना इंग्लिश हाई स्कूल के विद्यार्थी प्रमुख थे. महाविद्यालय के स्तर पर बी. के. बिड़ला महाविद्यालय, साकेत महाविद्यालय, अचिवर्स महाविद्यालय, बी. एन. पवार महाविद्यालय, अंबरनाथ एस. जी. कॉलेज, शिवले, आर. के. टी. कॉलेज, उल्हासनगर प्रमुख थे. प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और उनके मार्गदर्शक अध्यापकों तथा निर्णायकों को भी सम्मानित किया गया.
इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीधर पराडकर , राष्ट्रीय संगठन मंत्री, अखिल भारतीय साहित्य परिषद् उपस्थित थे. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय जीवन मूल्यों को अपने जीवन में अंगीकृत करने की बात कही. नई पीढी को लेखन के प्रति जागरूक करते हुए स्वभाषा की महत्ता और संयुक्त परिवारों से सम्बद्ध अनेक उदाहरणों के माध्यम से उन्होंने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया. समारोह के अध्यक्ष के रूप में प्रो. शीतला प्रसाद दुबे जी, अध्यक्ष, महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी, महाराष्ट्र उपस्थित थे. उन्होंने नई पीढी के लिए भारतीय संस्कारों को अपनाने का सुझाव देते हुए ऐसे साहित्यिक कार्यक्रमों हेतु साहित्य अकादमी से हर संभव सहयोग की बात कही. विशेष अतिथि डॉ. दिनेश प्रताप सिंह ने उपस्थित छात्रों को अपने साहित्य और भारतीय भाषाओं के प्रति जागरूक होने होने के प्रेरित किया.
बी. के. बिड़ला रात्रिकालीन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरीश दुबे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और संजय द्विवेदी ने आभार व्यक्त किया सतीश केतकर ने सभी अतिथियों का सम्मान किया. अखिल भारतीय साहित्य परिषद्, कल्याण इकाई के अध्यक्ष डॉ. श्यामसुंदर पाण्डेय ने कार्यक्रम का संचालन किया इस आयोजन के अन्य सम्मानित अतिथि के रूप में श्रीमती यशोदा नाईक, प्रधानाध्यापिका, होली क्रॉस स्कूल, अब्दुल्ला खान, प्रधानाध्यापक, उर्दू नेशनल हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज, नवनाथ मुले, उप प्राचार्य, साकेत कॉलेज, सुशील पाण्डेय, डॉ. मधु सुक्रे, अखिलेश, प्रिया, पूनम, प्रीती मिश्रा, चंद्रा बिष्ट, श्री जगत नारायण उपाध्याय और ललित आदि गणमान्य उपस्थित थे.




