Breaking Newsमुंबई

100 साल पुराने हनुमान मंदिर को तोड़ने का नोटिस

लोगों ने महाआरती कर जताया बीएमसी का विरोध

मंदिर बचाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग      आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई, महानगर के सांताक्रुज पूर्व के वाकोला इलाके में स्थित 100 साल पुराने हनुमान मंदिर को तोड़ने के लिए बीएमसी ने नोटिस भेजा है. मंदिर को मुंबई महानगर पालिका की तोड़क कार्रवाई से बचाने के लिए शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच कर इस प्राचीन मंदिर को हटाए जाने का विरोध किया.
मंदिर को बचाने के अभियान से जुड़े मुंबई भाजपा के प्रवक्ता अजय सिंह ने बीते 17 मार्च को मनपा आयुक्त को पत्र लिख कर इस प्राचीन मंदिर को बचाने की अपील की थी. सिंह का कहना है कि 100 वर्ष पुराना पंचकोशी हनुमान मंदिर वाकोला, कालिना परिसर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है. इस लिए सड़क चौडीकरण कार्य के लिए इस मंदिर को न हटाया जाए  मनपा को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि मंदिर हटाने की बजाय दूसरे विकल्पों पर विचार किया जाना चाहिए. मनपा की नोटिस के खिलाफ शनिवार को शाम बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने मंदिर के सामने महा आरती कर अपना रोष प्रकट किया. महा आरती में भाग लेने पहुंचे मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि महा विकास आघाडी सरकार के इस रवैए से स्थानीय हिंदुओं में रोष में है. मनपा ने इस मामले का सर्वसहमति से हल निकालने की बजाय सीधे नोटिस भेज दिया. पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह भी विरोध जताने महा आरती में शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button