आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शरद पवार (Sharad Pawar) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में शनिवार को केतकी चितले को गिरफ्तार कर लिया था,. आज केतकी चितले (Ketki chitle send Police custody till May 18) को ठाणे कोर्ट ने 18 भी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पवार पर कमेंट करने के आरोप में अब तक दो लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
29 साल की मराठी अभिनेत्री केतकी चितले ने फेसबुक पर एक कविता पोस्ट की थी जिसमें रांका अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद शरद पवार की बीमारी के संदर्भ में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था. ठाणे क्राइम ब्रांच ने केतकी चितले को भादंवि की धारा 500,501,153 A के तहत गिरफ्तार किया था. चितले को आज हॉलीडे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था. जिसे 18 भी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
इसी तरह नासिक जिले के 21 वर्षीय छात्र निखिल भांबरे जो कि पूर्व में आर एस एस का सदस्य था उसे भी बारामती के गांधी को मारने के बाद बारामती का नाथूराम गोडसे को जन्म लेना होगा, इस आपत्तिजनक ट्वीट के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आज सुबह मुंबई के भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में केतकी चितले के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई. केतकी पर अब 6 मामले दर्ज किए गए हैं.