Breaking Newsमुंबईव्यापार

एलआईसी निवेशकों के 94,000 करोड़ डूबे

शेयर बाजार में उतरने के बाद से ही लग रहे झटके

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC IPO)का शेयर बाजार की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एलआईसी अपनी शेयर मार्केट में लिस्टिंग के समय से ही नीचे की ओर बढ़ रहा है. पिछले 14 कारोबारी सत्रों में एलआईसी में निवेश करने वाले निवेशकों पूंजीकरण 94,000 करोड़ (94,000 crores of LIC investors sunk) रुपए की पूंजी डूब चुकी है.
  पिछले शुक्रवार को एलआईसी का शेयर 800.05 रुपए पर आ गया. यह एलआईसी का सबसे निचला बिंदु है. बाजार में लिस्ट होने के बाद एलआईसी का शेयर 7.72 फीसदी गिरकर 67 रुपए पर आ गया. नतीजतन, एलआईसी का बाजार पूंजीकरण घटकर 5 लाख 6,126 करोड़ रुपए रह गया है. अपर बैंड के सेन एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 6 लाख 242 करोड़ रुपए था. इसका मतलब है कि एलआईसी के आईपीओ में निवेशकों को 94,116 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
   इस बीच ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने एलआईसी के लिए टारगेट प्राइस तय किया है. फर्म ने एलआईसी को होल्ड रेटिंग के साथ 875 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. एमके ग्लोबल द्वारा निर्धारित लक्ष्य मूल्य के बाद भी आईपीओ से निवेशकों को ज्यादा फायदा नहीं होगा. ब्रोकरेज फर्म ने एलआईसी को हाथी कहा था और कहा था कि उसे हाथी से नाचने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.
  भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने भारतीय शेयर बाजार से अच्छा मुनाफा कमाया है. एलआईसी ने शेयर बाजार से 42,000 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है. एलआईसी ने पिछले वित्त वर्ष में यह कमाई की है. पिछले साल (2020-21) में एलआईसी ने 36,000 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. एलआईसी सबसे बड़ी संपत्ति प्रबंधक है. एलआईसी के पास अरबों की संपत्ति है. इसके अलावा एलआईसी भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा निवेशक भी है. एलआईसी का करीब 25 फीसदी निवेश इक्विटी में है.

Related Articles

Back to top button