
सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य प्रणालियों को सतर्क रहने के निर्देश
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगर में गोकुलाष्टमी के दिन दहीहांडी उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता ( MCGM Hospital ready for Dahi Handi) मुंबई शहर, पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए विभिन्न गोविंदा टीमें और संबंधित संगठन अथक प्रयास कर रहे हैं.
मनपा आयुक्त एवं प्रशासक इकबाल सिंह चहल और अतिरिक्त आयुक्त (पश्चिमी उपनगर) डॉ. सुधाकर शिंदे के निर्देशानुसार, संभावित आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मनपा अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं. साथ ही सभी प्रमुख अस्पतालों, उपनगरीय अस्पतालों और मनपा की स्वास्थ्य प्रणालियों को सतर्क और सुसज्जित रहने का निर्देश दिया गया है.
मुंबई शहर की एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक पहचान दही हांडी कार्यक्रम के दौरान गोविंदा के घायल होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, सायन के लोकमान्य तिलक अस्पताल में 10 बिस्तर, परेल के राजे एडवर्ड स्मारक (के.ई.एम.) अस्पताल में 07 और मुंबई सेंट्रल नायर अस्पताल में 4 बेड और विशेष इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. मनपा के 16 उपनगरीय अस्पतालों में 105 बिस्तर तैयार रखे गए हैं. इनमें से प्रत्येक अस्पताल में 5 से 10 बेड तैयार किए गए है.
इस व्यवस्था के तहत मामूली रूप से घायल गोविंदाओं को प्राथमिक उपचार देकर निर्धारित प्रक्रिया के तहत छुट्टी दे दी जाती है. इसलिए, उन गोविंदाओं के लिए भी उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी जो गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें दीर्घकालिक उपचार की आवश्यकता है. इसके लिए मनपा ने 3 शिफ्ट में चिकित्सा अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति की है.
साथ ही मनपा अस्पतालों में सभी दवाएं, इंजेक्शन और सर्जिकल सामग्री, पीओपी तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं. एक्स-रे और अन्य मशीनें भी तैयार रखी गई हैं. प्रशासन के माध्यम से मनपा के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य प्रणालियों को सलाह दी गई है कि सभी अस्पताल कर्मचारी और डॉक्टर इस दौरान सतर्क रहें.

महिला गोविंदाओं की रहेगी धूम
इस बार मटकी फोड़ने महिला गोविंदाओं ने भी कमर कस ली है. आधारिका फाऊंडेशन और जीवन प्रबोधिनी ट्रस्ट ने महिला गोविंदाओं की बड़ी टीम तैयार की है. इससे पहले महिला गोविंदा की टीम काली माता का रुप धारण कर प्रदर्शन भी कर चुकी हैं. आज फोड़ी जाने वाली मटकी में स्पेन गोविंदाओं की टीम हिस्सा ले रही है. पिछले कई सालों से स्पेन की टीम दही हंडी फोड़ने मुंबई आती रही है.