Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

सुबह का भोंगा बंद हो गया

संजय राउत की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री शिंदे का तंज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बगावत के बाद से ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे(CM Eknath Shinde)लगातार महाराष्ट्र का दौरा कर रहे हैं. कल औरंगाबाद (sillod) के सिल्लोड में जन सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संजय राउत की गिरफ्तारी पर चुटकी लेते हुए कहा कि सुबह 8 बजे का भोंगा बंद हो गया.
शिवसेना सांसद संजय राउत को कल ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. मुख्यमंत्री जब सभा को संबोधित करने आए तो कहा कि भोंगा (लाउडस्पीकर)सही से ठीक करो, मेरी आवाज आ रही है क्या… अब आवाज नहीं आएगी. सुबह 8 बजे का भोंगा बंद हो गया है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि संजय राउत कहते थे कि जब कुछ किया ही नहीं तो ड़र किस लिए. इसलिए उन्हें डरना नहीं भी नहीं चाहिए.
वर्ष 2019 में शिवसेना ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. जब मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिला तो हमने उनसे सरकार बनाने के बारे में पूछा था. दोनों ने कहा कि उद्धव ठाकरे के साथ बैठक में ऐसा कोई वादा नहीं किया गया था. बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी की सीटें भाजपा से कम आई थी हमने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया क्योंकि उनसे वादा किया था. शिंदे ने कहा कि उन्होंने हमसे भी कहा कि तुम्हारे साथ 50 विधायक आए फिर भी हमने मुख्यमंत्री पद दिया. अकेले महाराष्ट्र हमारे लिए बड़ी बात नहीं थी. महाराष्ट्र में शिवसेना भाजपा की सरकार बनती तो एनडीए को फायदा होता.
 उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि आप लोग समझ गए होंगे कि झूठ कौन बोल रहा है. उन्होंने कहा कि कल से मेरा दौरा था. छोटे कारणों से विषय लंबित थे,बहुत सारे निर्णय लिए हैं,अब मैं वापस जा रहा हूं. हम समस्या को जगह पर हल करने का प्रयास कर रहा हूं. किसानों आत्महत्या न करें इसलिए जिलाधिकारी को निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा जो योजनाएं प्रलंबित थी उन्हें गति दे रहा हूं. राज्य और केंद्र सरकार की योजना रेलवे का विषयों का निपटारा जल्द निर्णय लेने का आदेश दिए हैं.

Related Articles

Back to top button