Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

कर्नाक ब्रिज डेमोलेशन: सीएसएमटी की आखिरी लोकल, ऐसा रहेगा टाइम टेबल

जान लें, वरना यात्रा में होगी परेशानी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. सीएसएमटी और मस्जिद बंदर (CSMT to Masjid bundar Railway station)  रेलवे स्टेशनों के बीच 154 वर्ष पुराने कर्नाक ब्रिज (Carnac Bridge Demolition) को तोड़ने की प्रक्रिया आज रात से शुरू होगी. मध्य रेल पर भायखला से सीएसएमटी और हार्बर लाइन  (Harber Line)के वडाला से सीएसएमटी आने जाने वाली सभी ट्रेनें बंद हो जाएंगी. आपको सीएसएमटी जाने और वापसी में परेशानी से बचने के लिए रेलवे का टाइम टेबल (Time Tebal) जरुर देख लेना चाहिए नहीं तो परेशानी झेलनी पड़ सकती है. 

मध्य रेल प्रशासन ने आज लोकल ट्रेनों का टाइम टेबल जारी किया है. आखिर लोकल का टाइम इस प्रकार है.

– खपोली (धीमी) लोकल रात 10. 28 बजे

– खपोली (फास्ट) लोकल रात 9.58 बजे

– अप दिशा की आखिरी लोकल ( भायखला तक)

– बदलापुर से सीएसएमटी (धीमी) लोकल रात 22.48 बजे

–  कर्जत सीएसएमटी (फास्ट) लोकल रात 22.28 बजे

हार्बर लाइन पर आखिरी ट्रेन

– सीएसएमटी से बांद्रा लोकल रात 10.38 बजे

– सीएसएमटी से पनवेल लोकल रात 9.58 बजे

अप दिशा सीएसएमटी जाने वाली ट्रेन (वडाला तक)

-पनवेल से सीएसएमटी जाने वाली लोकल रात 10 .16 बजे

– गोरेगांव से सीएसएमटी लोकल रात 10.20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.

मुलुंड ठाणे के बीच मेगा ब्लॉक

मध्य रेलवे मुलुंड ठाणे के बीच विशेष मेगा ब्लॉक लेने जा रहा है. कोपरी में बन रहे नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) पर गार्डर चढ़ाया जाएगा. इसलिए रविवार और सोमवार को रात 1.30 बजे से 3.45 बजे मेगा ब्लॉक रहेगा. इस ब्लॉक का असर मेल एक्सप्रेस ट्रेनों पर पड़ेगा. कोणार्क एक्सप्रेस, 3.09 से 3.05 बजे ठाणे से नियमित की जाएगी. शालीमार एक्सप्रेस ठाणे से 3.33 बजे से 3.45 बजे नियमित की जाएगी. वह अपने निर्धारित समय से 55 मिनट देरी से पहुंचेगी. हावड़ा मुंबई मेल अपने निर्धारित समय से 20 मिनट देरी से पहुंचेगी.

 

 

Related Articles

Back to top button