Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

वर्ली में शिवसैनिकों ने भाजपा का बैनर फाड़ा, बढ़ा विवाद

भाजपा ने दी चुनौती,हिम्मत है तो सामने फाड़ो

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा ने शिवसेना युवा नेता आदित्य ठाकरे के विधानसभा वर्ली में अभी से अपनी ताकत झोंक दी है.(Shiv Sainiks tear BJP banner in Worli, controversy escalates) देर रात वर्ली में गणेशोत्सव के लिए भाजपा का बैनर कुछ शिवसैनिकों ने फाड़ दिया. जिसको लेकर भाजपा आगबबूला हो गई है. भाजपा ने शिवसेना को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है, तो सामने बैनर फाड़ कर दिखाओ.

गोकुल जन्माष्टमी, गोविंदा के समय भाजपा ने वर्ली में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया था. तब से ही शिवसेना, भाजपा के बीच तनाव था.गणेशोत्सव पर भाजपा ने पूरे वर्ली विधानसभा में बैनर लगाया है. यह बैनर बेस्ट के बस स्टॉप पर लगाए गए हैं. देर रात कुछ शिवसैनिकों ने बैनर के बीच में गणेश जी की तस्वीर छोड़ कर दोनों तरफ के बैनर फाड़ कर निकाल दिए.

यह बैनर भाजपा संतोष पांडे की तरफ से लगाया गया था. जिसमें एक तरफ मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार और दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का चित्र था. रात के अंधेरे में बैनर फाड़े जाने से भाजपा आगबबूला हो गई है. भाजपा प्रवक्ता भालचंद्र शिरसाट ने कहा कि पेंग्विन सेना रात के अंधेरे में मुंह चुरा कर बैनर फाड़ रही है. गणेशोत्सव में हिंदुत्व को तिलांजलि दे चुकी पेंग्विन सेना श्री गणेश का बैनर फाड़ रही है. शिरसाट चुनौती कि सामने आओ, एक बार आर – पार की हो जाए. पेंग्विन सेना को भाजपा का बैनर बर्दाश्त नहीं हो रहा है. बैनर फाड़ने के बारे में भाजपा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button