Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

आतंकवादी कसाब के मोबाइल को लेकर एसीपी का सनसनीखेज खुलासा

सिंह ने कसाब के मोबाइल से मिटाए थे सबूत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. 26/11 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में मुंबई के रिटायर्ड एसीपी के नये सनसनीखेज खुलासे से हंगामा मच गया है. एसीपी शमशेर पठान ने पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह पर आतंकवादी अजमल कसाब के मोबाइल से महत्वपूर्ण सबूत मिटाने और पाकिस्तान में बैठे हैंडलरों के डाटा, रेकॉर्ड को नष्ट करने का आरोप लगाया है.
गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये वसूली का आरोप लगा कर विवादों में आये परमवीर सिंह भी लंबे समय से फरार चल रहे थे. अब जाकर उन्होंने बताया है कि वे चंडीगढ़ में हैं और जल्द ही क्राइम ब्रांच के सामने पेश होंंगे. पठान के नये खुलासे से परमवीर सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
 पठान ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को लिखे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि तत्कालीन एटीएस चीफ रहे परमवीर सिंह ने हवलदार कांबले, जिनके पास कसाब का मोबाइल था उनसे मोबाइल फोन लेकर पाकिस्तानी में बैठे हैंडलरों के महत्वपूर्ण डाटा रेकॉर्ड, आदि को नष्ट किया था. पठान ने यह भी आरोप लगाया कि शायद देश में बैठे कुछ लोग जो आतंकवादियों के संपर्क में हो सकते थे उनको बचाने के लिए यह कदम उठाया गया हो. पठान ने कहा कि उस समय डीबी मार्ग में तैनात रहे वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक माली से जब जानकारी लेने के लिए फोन किया था तब माली ने उन्हें यह अंदरूनी जानकारी दी थी. सिंह वर्तमान में डीजी होमगार्ड के पद पर हैं. पठान ने पूरे मामले की जांच करने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button