Breaking news: एयर होस्टेस की हत्या के आरोपी विक्रम अटवाल ने पुलिस लॉकअप में की खुदकुशी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. छत्तीसगढ़ की एयर होस्टेस रूपल ओगरे की हत्या के आरोपी सफाई कर्मचारी विक्रम अटवाल ने पुलिस लॉकअप में खुदकुशी कर ली.(Vikram Atwal, accused of killing air hostess, committed suicide in police lockup)
अटवाल ने अंधेरी पुलिस लॉकअप के टायलेट में अपने पैंट को फंदा बनाकर खुदकुशी करने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
छत्तीसगढ़ की 25 साल की ट्रेनी एयर होस्टेस की 3 सितंबर को मुंबई के एक फ्लैट में गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में 35 साल के एक आरोपी सफाई कर्मचारी विक्रम अटवाल को गिरफ्तार किया था. आरोपी विक्रम रूपल के घर में साफ-सफाई का काम करता था.
रूपल ओगरे अप्रैल महीने में एयर इंडिया में नौकरी के लिए मुंबई आई थी. रूपल अपनी बहन और उसके बॉयफ्रेंड मरोल के साथ मारवाह रोड स्थित कॉम्प्लेक्स सोसायटी में सी-विंग फ्लैट 306 में रहती थी.जब रूपल की हत्या हुई तो बहन और उसका बॉयफ्रेंड गांव आ गए थे.
गिरफ्तारी के बाद से पुलिस पूछताछ में अटवाल ने बताया हत्या के कारणों का खुलासा किया था. पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए चाकू भी बरामद कर लिए थे. देर रात जब पुलिस गोविंदा बंदोबस्त में व्यस्त थी विक्रम अटवाल ने अपने पैंट को फंदा बनाकर आत्म हत्या कर लिया. अटवाल की आत्महत्या से पुलिस सन्न रह गई. अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है है.




