Breaking News

माफी मांगने के लिए मैं सावरकर नहीं, सांसद पद से अयोग्य घोषित होने पर पहली बार बोले राहुल गांधी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सांसदी जाने के बाद पहली बार मीडिया के सामने कहा कि ‘मैं माफी नहीं मागूंगा’ ‘माफी मांगने के लिए मैं सावरकर नहीं हूं’.(I am not Savarkar to apologize, Rahul Gandhi said for the first time after being disqualified from the post of MP)
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे संसद से इसलिए अयोग्य घोषित किया गया क्योंकि प्रधानमंत्री हमारे अगले भाषण और वीर सावरकर के सन्दर्भ में टिप्पणी से ड़र गए हैं.
कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मेरे अगले भाषण से डरे हुए हैं, मैंने उसकी आंखों में डर देखा है. इसीलिए वे नहीं चाहते कि मैं सदन में बोलूं. भाजपा सावरकर पर दिए गए बयान पर राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग कर रही है.  भाजपा को जवाब देते हुए कहा कि”मेरा नाम सावरकर नहीं है. मैं गांधी हूं. मैं कभी भी क्षमा नहीं मागूंगा.
गांधी ने भाजपा के आरोपों को भी खारिज किया कि वह घरेलू मामलों में अंतरराष्ट्रीय बलों के हस्तक्षेप की मांग की थी. उन्होंने कहा कि उनके पास इसका जवाब है, लेकिन स्पीकर से उन्हें सदन के पटल लंदन टिप्पणी पर जवाब देने का समय नहीं दिया.
  “भाजपा नेता दावा कर रहे हैं कि मैं भारत विरोधी ताकतों की मदद कर रहा हूं. मैंने स्पीकर से कहा कि इन आरोपों का जवाब देना मेरा अधिकार है. लेकिन उन्होंने मुझे भाजपा को आरोपों का जवाब देने के लिए बोलने कीइअनुमति नहीं दी.
गांधी ने कहा कि “मेरे पास केवल एक कदम है और वह है सच्चाई के लिए लड़ो, इस देश की प्रकृति के लिए, लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ता रहूंगा. मुझे इसके लिए जीवन भर अयोग्य घोषित करें, मुझे आजीवन जेल में डाल दें, मैं चलता रहूंगा.उन्होंने पूछा कि “क्या मैं चिंतित दिख रहा हूँ? मैं उत्साहित हूँ, मैं इससे अविचलित नहीं हूं.
 गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को गुजरात के सूरत की एक अदालत ने दोषी ठहराया था. मानहानि के मामले में उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई है. जिस कारण से तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें सांसद पद से अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

Related Articles

Back to top button