
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
पनवेल. पनवेल से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. (Panvel Accident 2 died 7 injured) पनवेल-कर्जत रेलवे लाइन पर एक भयानक हादसा हुआ है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह भयानक हादसा रेलवे लाइन के काम के दौरान हुए ब्लास्टिंग के कारण हुआ.
मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मां और बच्चे की मौत हो गई है. घायलों को कर्जत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा तब हुआ जब पनवेल-कर्जत रेलवे लाइन पर काम के दौरान ब्लास्टिंग के दौरान बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर गिर गए. इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने रास्ता रोको विरोध प्रदर्शन किया.
पनवेल-कर्जत नई रेल लाइन का काम चल रहा है. इसलिए इस रास्ते के पत्थरों को तोड़ने के लिए डायनामाइट से धमाका किया जा रहा है. हादसा सड़क पर बड़े-बड़े पत्थरों के फटने से हुआ है. इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया. नागरिकों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद रेल प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा है.