Breaking Newsमुंबई

बीजेपी नेता मोहित कंबोज के घर का निरीक्षण

अवैध निर्माण पर बीएमसी अधिकारियों ने साधी चुप्पी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. भाजपा और. शिवसेना नेताओं के बीच चल रही राजनीतिक लड़ाई कोई अंत नहीं लग रहा है. शिवसेना नेता संजय राउत ने एक प्रकरण में बीजेपी नेता मोहित कंबोज का नाम घसीटे जाने के बाद कंबोज ने चुनौती दी थी. जिसके बाद मोहित कंबोज बीएमसी के निशाने पर आ गये. मुंबई महानगर पालिका के एक दस्ते ने बुधवार दोपहर 12 बजे भाजपा के युवा नेता मोहित कंबोज की इमारत पर निरीक्षण (Inspection of BJP leader Mohit Kamboj’s house) किया.यह पूछे जाने पर इमारत में क्या अवैध निर्माण हुआ है,बीएमसी अधिकारियों ने चुप्पी साध ली.

बीएमसी अधिकारी चार घंटे मोहित कंबोज के यहां विभिन्न दस्तावेजों की जांच करते रहे. यह निरीक्षण करीब चार घंटे चला. उसके बाद एच पूर्व वार्ड के बीएमसी अधिकारी वापस चले गए. बताया गया कि अधिकारी निरीक्षण रिपोर्ट बीएमसी कमिश्नर को सौपेंगे उसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.

सांताक्रुज पश्चिम एस वी रोड स्थित ‘खुशी प्राईड बेलमंडो बिल्डिंग’ में कंबोज रहते हैं. इमारण का चार फ्लोर मोहित का है. वर्षों पहले बनी इस इमारत बीएमसी अधिकारियों को अब अवैध निर्माण का ख्याल आया है. अधिकारियों ने  इमारत के प्लान, लेआऊट से जुडे दस्तावेजों की जांच की.

जानकारी देने से बचते रहे अधिकारी

मोहित कंबोज के घर का निरीक्षण करने गए अधिकारी कोई भी इस पर बोलने से बच रहे हैं. जब अधिकारियों से पूछा गया कि किसी तरह का अवैध निर्माण किया गया है तो उन्होंने बोलने से इनकार कर दिया. मोहित कंबोज के साथ इमारत के निवासियों को 24 घंटे के भीतर बीएमसी ने 14 नोटिस भेजा था. मोहित कंबोज और इमारत के निवासियों को 1888 अधिनियम की धारा 488 के तहत नोटिस जारी किया गया था. बीएमसी को शक है कि खुशी प्राइड बेलमांडो में अवैध निर्माण किया गया है.

बीएमसी अधिकारियों के निरीक्षण पर कंबोज ने मीडिया से बात करते हुए शिवसेना को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि बीएमसी से मुझे ड़राने की कोशिश की जा रही है. तुम जो भी करो मैं झुकूंगा नहीं. उन्होंने कहा कि डरने वालों में से नहीं हूं.

 

Related Articles

Back to top button