आज फिर भाजपा में शामिल होंगे कई नेता, एक बजे भाजपा में प्रवेश का कार्यक्रम फिक्स किया गया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई कांग्रेस के कांग्रेस के दो पूर्व नगरसेवक सोमवार को भाजपा (BJP) में शामिल हो गए. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस (Congress party) से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इस बीच मंगलवार को भी भाजपा में कई नेताओं के प्रवेश का कार्यक्रम फिक्स कर दिया गया है. महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में दूसरे दलों के नेताओं को प्रवेश दिया जाएगा. (Many leaders will join BJP again today, the program of joining BJP has been fixed at 1 o’clock)
महाराष्ट्र भाजपा की ओर से कहा गया कि 13 फरवरी 2024 को दोपहर 1 बजे पार्टी में प्रवेश का कार्यक्रम तय किया गया है. सभी मीडिया को इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने की सूचना दी गई है.
वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में कांग्रेस के 27 नगरसेवक चुने गए थे. इनमें से सात नगरसेवक शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो चुके हैं. सोमवार को दो नगरसेवकों को भाजपा में शामिल किया गया है. भाजपा में शामिल होने वाले वार्ड नंबर 82 से जगदीश कुट्टी, और वार्ड नंबर 216 से राजेंद्र दत्रात्रेत नरवणकर हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं में मची भगदड़ देख कर कहा जा सकता है कि चुनाव करीब आने पर अभी कई नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा पहले ही महायुति के घटक दल शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हुए हैं.
कांग्रेस विधायक दे सकते हैं इस्तीफा
मुंबई की 36 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के केवल चार विधायक निर्वाचित हुए थे. इसमें से मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़, दक्षिण मुंबई से अमीन पटेल, मालाड से असलम शेख और बांद्रा पूर्व से जीशान बाबा सिद्दीकी निर्वाचित हुए थे. जीशान के पिता बाबा सिद्दीकी एनसीपी अजीत गुट में शामिल हुए हैं. हालांकि जीशान सिद्दीकी अभी तक कांग्रेस में बने हुए है. अब खबर है कि दक्षिण कुलाबा सीट से कांग्रेस विधायक अमीन पटेल तीन नगरसेवकों के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस अजीत पवार के गुट में शामिल हो सकते हैं. राहुल गांधी की न्याय यात्रा के मुंबई में पहुंचने से पहले अशोक चव्हाण का पार्टी से इस्तीफा देना कांग्रेस को खल गया है.
बड़े नेताओं खासकर अशोक चव्हाण की खबर के बाद कांग्रेस पार्टी डैमेज कंट्रोल में लग गई है. कांग्रेस ने पार्टी नेताओं की मंगलवार को बैठक बुलाई है. इसमें पार्टी छोड़ रहे नेताओं को लेकर यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.




