Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

आधी रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिले मुकेश अंबानी

उद्धव-अडानी की भी हुई थी मुलाकात, पक रही है राजनीतिक खिचड़ी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पिछले कुछ दिनों से उद्योगपतियों और राजनेताओं की बैठकों का दौर बढ़ गया है.  (Mukesh Ambani met Chief Minister Eknath Shinde at midnight) 21 सितंबर को मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी  शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. अब आधी रात को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात ने राज्य में राजनीतिक खिचड़ी पकने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं . हालांकि, इन दोनों की मुलाकात में आखिर क्या चर्चा हुई इसकी जानकारी गुप्त रखी गई है. उद्योगपतियों और नेताओं की बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.
कुछ दिन पहले गौतम अडानी ने मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. दोपहर में इन दोनों लोगों के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा होती रही. यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी बैठक में किन विषयों पर चर्चा हुई. अडानी के बाद अब मुकेश अंबानी ने देर रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. इस मौके पर मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी भी मौजूद थे. इन तीनों के बीच काफी देर तक चर्चा होती रही. बाद में मुकेश और अनंत अंबानी आधी रात को वर्षा बंगले से बाहर निकले. उनकी बैठक में किन बातों पर चर्चा हुई इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. 
प्रधानमंत्री के करीबी हैं दोनों उद्योगपति 
   नेताओं और उद्योगपतियों की बैठकों के कारण यह सवाल पूछा जा रहा है कि क्या राज्य की राजनीति में कुछ नया पक रहा है. ऐसा संदेह है कि दो प्रमुख उद्योगपतियों के प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलने के पीछे कोई योजना है. चूंकि ये दोनों उद्योगपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत करीबी दोस्त हैं, इसलिए हर कोई इस बात का कयास लगा रहा है कि क्या राज्य की राजनीति में एक नया अध्याय देखने को मिलेगा.

Related Articles

Back to top button