Breaking Newsदिल्लीदेशसोशल

राष्ट्रपति कोविंद ने पीटी उषा, इलैयाराजा सहित चार को राज्यसभा के लिए किया मनोनीत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीटी उषा और इलैयाराजा (President Kovind nominates four including PT Usha, Illaiyaraaja to Rajya Sabha) समेत चार लोगों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी के योगदान की सराहना की. (PT Usha, Illaiyaraja) प्रधानमंत्री मोदी ने एक अलग ट्वीट में चार हस्तियों को बधाई दी है.
पीटी उषा: पीएम मोदी ने पूर्व एथलीट पीटी उषा (उड़नपरी) को टैग करते हुए ट्वीट किया कि पीटी उषा हर भारतीय के लिए प्रेरणाश्रोत हैं. (Virendra hegde, V Vijayendra Prasad) खेल के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियां हर जगह प्रसिद्ध हैं. नौसिखिए खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने में उनका काम भी उतना ही सराहनीय है. राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर बधाई.
इलैयाराजा:   प्रधानमंत्री मोदी ने प्रसिद्ध संगीतकार इलैयाराजा की राज्यसभा के लिए नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इलैयाराजा की रचनात्मक प्रतिभा ने लोगों को कई पीढ़ियों से मंत्रमुग्ध किया है. उनकी कृतियों में अनेक भावनाओं का सुन्दर चित्रण किया गया है. उनकी जीवन यात्रा भी उतनी ही प्रेरणादायक है – वह एक विनम्र पृष्ठभूमि से उठे और बहुत कुछ हासिल किया. राज्यसभा के लिए मनोनीत होने से वे खुश हैं.
 वीरेंद्र हेगड़े: धर्मस्थल मंदिर धर्माधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र हेगड़े को राज्यसभा के लिए मनोनीत करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वीरेंद्र हेगड़े उत्कृष्ट समाज सेवा में सबसे आगे हैं. मुझे मंदिर में प्रार्थना करने और स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए महान कार्यों को देखने का अवसर मिला. यह निश्चित रूप से संसदीय कार्यों को समृद्ध करेगा.
वी विजयेंद्र प्रसाद: प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय पटकथा लेखक और फिल्म निर्देशक वी. विजयेंद्र प्रसाद को राज्यसभा में उनकी नियुक्ति पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया कि ‘वी. विजयेंद्र प्रसाद दशकों से रचनात्मक दुनिया से जुड़े हुए हैं. उनकी रचनाएं भारत की गौरवशाली संस्कृति को दर्शाती हैं और उन्होंने वैश्विक प्रभाव डाला है. राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर बधाई.
        दक्षिण भारत पर नजर
 राज्य सभा के लिए मनोनीत किए गए चारों सम्मानित प्रतिभाएं दक्षिण भारत से हैं. उत्तर भारत में पूरी तरह छाने के बाद भाजपा की नजर अब दक्षिण भारत पर है जहां भाजपा खुद को स्थापित करने की कोशिश में हैं. इन चारों का अपने राज्य में प्रभाव है जिसके प्रभाव का भाजपा को अवश्य लाभ पहुंचाने वाला है. चारों की पृष्ठभूमि भले ही राजनीतिक नहीं है लेकिन इनके प्रभाव का इस्तेमाल कर भाजपा अपने पैर जमाने का प्रयास कर रही है.

Related Articles

Back to top button