Breaking NewsExclusive Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

जब, रेप आरोपी के घर पहुंचा योगी का बुलडोजर

दो घंटे के भीतर कर दिया सरेंडर

जौनपुर में भी चला बुलडोजर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में दूसरी बार सत्ता में आयी योगी सरकार का बुलडोजर ( Bulldozer of yogi reached rapists house) एक बार फिर तहलका मचा रहा है. प्रतापगढ़ में एक महिला के साथ बलात्कार करने वाले फरार आरोपी के घर बुलडोजर लेकर पहुंचे पुलिस अधिकारियों की खबर के दो घंटे के भीतर अपराधी खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
 प्रतापगढ रेलवे स्टेशन पर सार्वजनिक शौचालय में महिला के साथ बलात्कार किया गया था. शौचालय संचालक शुभम मोदनवाल को पकड़ने की पुलिस ने तमाम कोशिश की लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आ रहा था. आखिरकार पुलिस बुलडोजर लेकर आरोपी के घर पहुंची. पुलिस ने कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर आरोपी हाजिर नहीं हुआ तो उसके घर को गिरा दिया जाएगा. बस क्या था, 24 घंटा तो छोड़िये आरोपी 2 घंटे में ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
बाहुबली भी मांग रहे पनाह
 योगी के बुलडोजर ने बड़े से बड़े दुर्दान्त अपराधियों को भी घुटनों पर ला दिया है. जाति, धर्म की परवाह किए बिना योगी का बुलडोजर अपराधियों पर कहर बन कर टूट रहा है. योगी राज में अपराधी या तो अपराध छोड़ दिये हैं या प्रदेश छोड़कर भाग खड़े हुए हैं. पिछले पांच वर्षों में जो खुद को बाहुबली समझते थे वे अब जेल में सड़ रहे हैं. जो जेल में हैं वे जमानत लेकर बाहर नहीं आना चाहते कि कहीं गाड़ी न पलट जाए. अपराधियों में बुलडोजर का खौफ इस तरह पैदा हो गया है कि अब वे पनाह मांग रहे हैं.
 बुलडोजर ने फिर पकड़ी रफ्तार
 योगी 2.0 का अभी शपथग्रहण भी नहीं हुआ है कि बुलडोजर ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवार को जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के खमपुर गांव में भी बुलडोजर चला.  उक्त गांव निवासी राजदेव यादव व पड़ोसी गिरिजाशंकर यादव द्वारा जेराब तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए लगातार निर्माण कार्य करवाया जा रहा था. उसी निर्माण के दौरान दोनों पक्षों में पहले भी विवाद भी हो चुका था. एक पक्ष द्वारा उसी जमीन से रास्ता मांगना विवाद और गहराता गया. जमीन कब्जाने की सूचना उपजिलाधिकारी सदर ज्वांइट मजिस्ट्रेट हिमांशू नागपाल के न्यायालय में पहुंच गया.
       एसडीएम द्वारा संबंधित राजस्व विभाग से जांच करवाया तो पता चला कि दोनों पक्ष सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य लगातार करते आ रहे हैं. इसके बाद सरकारी अमले ने बुलडोजर ने अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया. कब्जा धारको ने उस भूमि पर कमरे के अलावा पशुशाला व शौचालय बनवा रखे थे. पूरी जमीन को बुलडोजर से समतल करा दी गई.

Related Articles

Back to top button