Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
अग्रिम आरक्षण के बावजूद इंग्लैंड के होटल में बीजेपी नेता को नहीं मिली ठहरने की अनुमति
बुकिंग डॉट कॉम के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

भुगतान की राशि भी नहीं किया वापस
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अग्रिम आरक्षण करने के बावजूद इंग्लैंड के एक होटल अपार्टमेंट्स में रहने की अनुमति नहीं (BJP leader did not get permission to stay in hotel in England) दिए जाने के लिए भाजपा नेता ने बुकिंग डॉट कॉम (Booking dot com) कंपनी के खिलाफ वर्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
भाजपा प्रदेश कार्यालय सचिव मुकुंद कुलकर्णी उनके परिवार के सदस्यों ने 10 मई 2022 को इंग्लैंड के होटल सिटी अल्डगेट अपार्टमेंट्स में रहने के लिए अग्रिम बुकिंग किया था. कुलकर्णी के बेटे के वहां जाने पर अपार्टमेंट प्रबंधक ने कहा कि 25 वर्ष से छोटे बच्चों को रहने की अनुमति नहीं है. लेकिन जब कुलकर्णी ने स्वयं व अपनी 54 वर्षीय पत्नी को निवास करने अनुमति मिलने का निवेदन प्रबंधन के पास किया तो उनके इस आवेदन को भी खारिज कर दिया गया. अग्रिम आरक्षण करने के बावजूद संबंधित अपार्टमेंट द्वारा रहने देने से इंकार करने पर कुलकर्णी ने बुकिंग डॉट कॉम से आरक्षण की राशि वापस करने की मांग की . लेकिन आरक्षण के लिए अग्रिम भुगतान की राशि देने से इनकार कर दिया.कुलकर्णी ने बुकिंग डॉट कॉम को भेजी गई नोटिस में आरक्षण की राशि और नुकसान भरपाई के तौर पर 5 लाख रुपए हर्जाना देने की मांग की है . उन्होंने इस संबंध में वर्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है.