Breaking Newsमुंबई

ब्रम्होस सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

आईएनएस विशाखापत्तनम से दागी गई मिसाइल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. भारत ने आज सुबह आईएनएस विशाखापत्तनम से ब्रम्होस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण कर एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. यह परीक्षण समुद्र से समुद्र में हमला करने वाली घातक मिसाइलों का वर्जन था. इससे भारत को अपने दुश्मन देश पर समुद्र में बढ़त मिलने वाली है.  भारतीय नौसेना के वेस्टर्न कमान ने यह परीक्षण किया है.
भारतीय नौसेना की डिस्ट्रायर विशाखापत्तनम से दागी गई ब्रम्होस मिसाइल ने अधिकतम दूरी हासिल करते हुए टार्गेट शिप को पिन प्वाइंट निशाना बनाया. ब्रम्होस की खासियत दागो और भूल जाओ की है. एक बार मिसाइल दागने के बाद यह जब तक टार्गेट को भेद नहीं देती तब तक उसका पीछा करती है. टार्गेट गतिमान होने पर यह भी अपना रास्ता बदल कर उसे निशाना बनाती है. मिसाइल की इसी खासियत का तोड़ निकालने में लगे चीन पाकिस्तान को कोई सफलता नहीं मिली है.

Related Articles

Back to top button