Breaking Newsमुंबई

होली में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 73 गिरफ्तार , मुंबई ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई

ड्रंक एण्ड ड्राइव में दर्ज हुई एफआईआर, लाइसेंस भी होगा सस्पेंड

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. होली (On Holi police Action agents Drinkers) के अवसर पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 73 शराबियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस हर साल होली के दौरान हुड़दंग रोकने और रंग में भंग न पड़े इसके लिए नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष नाकाबंदी की जाती है. (73 arrested for driving drunk in Holi, Action of Mumbai traffic police)

पुलिस जगह जगह नाकाबंदी कर ब्रेथ एनलाइजर से लोगों की जांच करती है. यह कार्रवाई किसी घटना या दुर्घटना को टालने के लिए की जाती है. पुलिस की चेतावनी के बाद भी लोग शराब पीकर वाहन चलाने से बाज नहीं आते हैं.

Mumbai Traffic police action against drinkers on Holi
Mumbai Traffic police action against drinkers on Holi

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने बताया कि होली के अवसर पर शराब पीकर वाहन चलाने के मामले पिछले वर्ष से की तुलना में इस वर्ष लगभग दोगुने पाए गए हैं. शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच करने के पुलिस को ब्रेथ एनालाइजर दिया गया था. हालांकि कोविड-19 के समय प्रतिबंधों के कारण 2022 तक इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं थी.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) निसार तंबोली ने बताया कि नशे में धुत होकर वाहन चलाने के आरोप में 73 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमे से 65 मोटरसाइकिल चालक और 8 कार ड्राइवर है. ट्रैफिक पुलिस ने मुंबई सिटी के विभिन्न इलाकों में एक प्लानिंग के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने और यातायात का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसने के लिए,100 से अधिक नाकाबंदी चौकियों पर अधिकारी और कर्मचारी को तैनात किया गया था. जो सोमवार की आधी रात से लेकर मंगलवार की शाम 6 बजे तक चला.

इस दौरान नशे में वाहन चलाते पकड़े गए लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारी ने बताया कि नशे में वाहन चलाने वालों का लाइसेंस निलंबित करने के आरटीओ के पास भेजा जाएगा.नियमानुसार  अगली कार्रवाई आरटीओ विभाग करता है.

Related Articles

Back to top button