भायखला हाईराइज इमारत में आग,135 लोगों को बचाया गया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. गुरुवार सुबह 3.45 बजे भायखला के घोडपदेव म्हाडा कालोनी की हाईराइज इमारत 3 सी विंग में आग लग गई. रात में हुए इस हादसे के समय लोग गहरी नींद में सो रहे थे. आग लगने की खबर पाकर हड़बड़ा कर नींद से उठे लोग इधर उधर भागने लगे. मुंबई फायर ब्रिगेड ने इमारत के 135 लोगों को बचाया.(Fire in Byculla highrise building, 135 people rescued)
मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया कि राभाऊ म्हालगी मार्ग पर म्हाडा की 24 मंजिला इमारत के तीसरी मंजिल पर आग लगी थी. आग इलेक्ट्रिक मीटर केबिन से फैल कर इलेक्ट्रिक वायरिंग, और वहां रखे भंगार से फैलती गई. मुंबई में रोजाना आग की घटनाएं घटित हो रही हैं.
फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि टेरेस सहित अलग अलग फ्लोर से 135 लोगों को बचाया गया. बुधवार को सांताक्रुज में चार मंजिला झोपडे के गारमेंट फैक्ट्री में आग लगी थी.