Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

जे जे अस्पताल में होगा साइरस मिस्त्री का पोस्टमार्टम

सड़क हादसे में टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन की हुई थी मौत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistri dide in car accident) की पालघर के पास हुए हादसे में मौत हो गई . हादसा उस वक्त हुआ जब मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे. उस कार में चार लोग यात्रा कर रहे थे. इनमें से दो की मौत हो गई  है. साइरस मिस्त्री एक मर्सिडीज कार में यात्रा कर रहे थे. हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी मर्सिडीज कार पालघर के पास सूर्या नदी पर बने चारोटी  ब्रिज के डिवाइडर से जा टकराई. साइरस मिस्त्री और एक अन्य दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई.  हादसे में घायल हुए दो अन्य लोगों को वापी के रैम्बो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जे जे अस्पताल लाया गया है.
 दुर्घटना की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मर्सिडीज का अगला हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया. कार की रफ्तार भी तेज होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. दुर्घटनाग्रस्त कार को देखकर पता चलता है कि कार बाईं ओर के डिवाइडर से टकराई है. मर्सडीज जैसी महंगी कार से भी अचानक हुए इस हादसे में मशहूर बिजनेसमैन की जान नहीं बचाई जा सकी.
  हादसे के बाद कुछ पल तक किसी को कुछ समझ नहीं आया. हादसे के  बाद साइरस मिस्त्री का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ था. काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सभी जानते थे कि उस समय कार में कौन यात्रा कर रहा था. इतने बड़े उद्योगपति की दुर्भाग्यपूर्ण मौत से गहरा दुख हुआ है. इस हादसे में साइरस मिस्त्री और जहांगीर दिनशा पंडोल की मौत हो गई है. जबकि अनामत पंडोल, दरीयस पंडोल घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है.
  पिछले कुछ दिनों से सड़क हादसों में भारी इजाफा हुआ है. कुछ दिन पहले बीड से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की बैठक में शामिल होने के लिए निकले शिव संग्राम नेता विनायक मेटे की मुंबई-पुए एक्सप्रेसवे पर इसी तरह की दुर्घटना में मौत हो गई थी. सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक, वाहनों की गति, अनुशासन और नियमों की कमी के कारण ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में सरकार को सड़क परिवहन पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है.
साइरस मिस्त्री ने अपने पीछे 1000 करोड़ से अधिक की संपत्ति छोड़ गए हैं. उनका व्यापार कई देशों में फैल हुआ है. 54 वर्षीय साइरस मिस्त्री ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से प्राप्त की. उन्होंने 1990 में इंपीरियल कॉलेज लंदन, लंदन विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग का अध्ययन किया और फिर 1996 में लंदन बिजनेस स्कूल, लंदन विश्वविद्यालय से प्रबंधन का अध्ययन किया. 1994 में, उन्हें शापूरजी पलोनजी समूह में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था. शापूरजी पालोनजी इनके पिता की कंपनी है.  इनका कारोबार कंस्ट्रक्शन, इंजीनियरिंग, रियल एस्टेट समेत कई अन्य क्षेत्रों में फैला है. Shapoorji Pallonji Group दुनिया के 50 देशों में फैला हुआ है. मिस्त्री का व्यापार पूरे भारत, पश्चिम एशिया और अफ्रीका में फैला हुआ है. टाटा संस में मिस्त्री की 18.4 फीसदी हिस्सेदारी है. मिस्त्री 2012 से 2016 के बीच टाटा समूह के निदेशक थे. उनका जन्म 4 सितंबर 1968 को हुआ था. आयरलैंड में जन्म होने के कारण साइरस मिस्त्री को आयरलैंड की भी नागरिकता प्राप्त थी.
उपमुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
 पालघर जिलाधिकारी के अनुसार साइरस मिस्त्री की मौत जगह पर ही हो गई थी. अब उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले की जांच करने का आदेश दिया है. देवेंद्र फडणवीस ने साइरस की मौत पर कहा कि देश ने एक महत्वपूर्ण उद्योगपति को खो दिया है. इसका हम सभी को बहुत दुख है.

Related Articles

Back to top button