मुंबई. नवाब मलिक मनी लांड्रिंग प्रकरण में ईडी ने मंगलवार को सुबह से कुर्ला के गोवावाला कंपाउंड में छापेमारी (ED raids in Nawab Malik case in Kurla) कर रही है. ईडी के साथ सीआरपीएफ के जवान भी हैं जो ईडी अधिकारियों की सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं. ईडी सूत्रों के अनुसार गोवावाला कंपाउंड में छापेमारी कर रही ईडी दस्ते में महिला अधिकारी भी शामिल हैं.
कोर्ट ने बढ़ाई मलिक की हिरासत
राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक को मनी लांड्रिंग मामले में एक महीना पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था. सोमवार 21 मार्च को कोर्ट ने मलिक की हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी. इसके बाद ईडी अधिकारी एक बार फिर मलिक के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने के लिए आज सुबह कुर्ला स्थित गोवावाला कंपाउंड पहुंच कर छापेमारी शुरु की. इसी जमीन को खरीदने के समय आतंकवादी दाऊद इब्राहिम को मनी लांड्रिंग के जरिए 5 लाख रुपये भेजने का आरोप है.
मलिक के खिलाफ मिली कई शिकायतें
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी को गोवावाला कंपाउंड को लेकर नई शिकायत मिली है. जिस कारण से ईडी की टीम ने छापे मारी की है. ईडी अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. अधिकारी वहां स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रहे हैं.
प्राइम लोकेशन पर है गोवावाला कंपाउंड
तीन एकड़ में फैले गोवावाला कंपाउंड प्राइम लोकेशन पर है. यही नहीं नवाब मलिक की अवैध रूप से खरीदी गई दूसरी संपत्तियों की जानकारी ईडी के पास है. इस कारण से मलिक की मुश्किलें बढ़ गई हैं.