तीन दिन लोकल ट्रेन का सफर नहीं होगा आसान, कर्नाक और मीठी ब्रिज का चल रहा काम, रेलवे मेगा ब्लॉक के कारण लोकल यात्रियों का हाल बेहाल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.रेलवे प्रशासन द्वारा मस्जिद बंदर स्थित कर्नाक पुल का गर्डर चढ़ाने और मीठी नदी ब्रिज को तोड़ने के लिए विशेष मेगा ब्लॉक दिया गया है. यह मेगा ब्लॉक 5 चरणों में लिया जा रहा है इस कारण 275 लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे मार्गों पर विशेष मेगा ब्लॉक लेने से लोकल यात्रियों का हाल बेहाल हो गया है. (Work on Carnac and Mithi River Bridge is going on, local passengers are in trouble due to railway mega block)
मीठी नदी पुल के काम के लिए 24 से 26 जनवरी के बीच पश्चिम रेलवे के माहिम और बांद्रा के बीच 275 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. मध्य रेलवे पर कर्नाक ब्रिज के कार्य के लिए दो चरणों में एक विशेष मेगा ब्लॉक लिया गया है. इसका असर सुबह काम पर जाने वाले कामकाजी लोगों पर पड़ा है.
रेलवे के अनुसार पहला ब्लॉक शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि के बीच लिया गया. यह कार्य शनिवार-रविवार मध्यरात्रि और रविवार-सोमवार मध्यरात्रि को भी जारी रहेगा. इसके बाद 31 जनवरी, 1 और 2 फरवरी को रात भर पुल से जुड़े काम किए जाएंगे. इसलिए, पश्चिमी, मध्य और हार्बर मार्गों के मुख्य और उपनगरीय यातायात में बड़े बदलाव किए गए हैं.
मुख्य मार्ग पर ट्रेनें ठाणे, कुर्ला, परेल और भायखला स्टेशनों पर रुकेंगी, जबकि हार्बर मार्ग पर ट्रेनें वडाला रोड पर रुकेंगी. रात 10.47 बजे मुख्य लाइन से कसारा के लिए आखिरी लोकल फास्ट लोकल होगी. वहीं हार्बर लाइन पर आखिरी ट्रेन 10.58 बजे पनवेल के लिए रवाना होंगी.
इस बीच, इस मेगा ब्लॉक अवधि के दौरान चर्चगेट और दादर के बीच ट्रेनों को फास्ट ट्रैक पर चलाया जाएगा. शुक्रवार आधी रात से शुरू हुए इस मेगा ब्लॉक से पश्चिम रेलवे के यात्रियों को तो परेशानी हुई ही, लंबी दूरी की ट्रेनों के शेड्यूल पर भी असर पड़ा है. कई रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ देखी जा सकती है. वेस्टर्न, सेंट्रल, हार्बर लाइनों पर सभी उपनगरीय लोकल सेवाएं देर से चल रही हैं. सड़कों और हाईवे पर भी गाड़ियों की बड़ी-बड़ी कतारें लगी हुई हैं.