एस चोकलिंगम महाराष्ट्र के नये चुनाव आयुक्त, देशपांडे को अचानक हटाया गया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बुधवार को महाराष्ट्र राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत देशपांडे (S Chokalingam is New Maharashtra Chief Election Commissioner) को अचानक हटाकर उनकी जगह एस. चोकलिंगम को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव राहुल शर्मा के हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया. देशपांडे 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं. (S Chokalingam is the new Election Commissioner of Maharashtra, Deshpande suddenly removed)
18वीं लोकसभा के आम चुनाव की घोषणा मार्च के पहले सप्ताह होने की उम्मीद है. भारत निर्वाचन आयोग इस समय इसके लिए पुख्ता तैयारी कर रहा है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अचानक श्रीकांत देशपांडे को मुख्य चुनाव अधिकारी के पद से हटा दिया गया. राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव मुख्य निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में होते हैं. इसलिए इस पद की जिम्मेदारी सबसे अहम है.
श्रीकांत देशपांडे राज्य के 48 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी. हालांकि, आज उन्हें आनन-फ़ानन में पद से हटा दिया गया. उनके स्थान पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए एस. चोकलिंगम 1996 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. एस.चोकलिंगम एक वरिष्ठ चार्टर्ड अधिकारी हैं और वर्तमान में पुणे स्थित यशदा के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं. चोकलिंगम अब महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी होंगे.