मलाड में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर ही कर रहा अवैध निर्माण
मुख्यमंत्री के पास की गई शिकायत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अवैध निर्माण कर मुंबई में किस तरह करोड़ों की संपत्ति बनाई जा रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं की अवैध निर्माण रोकने वाले वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक खुद अतिक्रमण करने में लग गए हैं. बीजेपी नेता ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की है. जबकि मुख्यमंत्री ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. मुख्यमंत्री के आदेश पर भी अवैध निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
बीजेपी नेता व मनपा के पूर्व नगरसेवक नेता विनोद मिश्रा ने मलाड मालवानी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शेखर भालेराव पर गंभीर आरोप लगाया है. मिश्रा ने आरोप लगाया है की भालेराव द्वारा मलाड मार्वे रोड पर बगीचा होटल के पास आकाशवाणी स्थित एक दो मंजिला अवैध बिल्डिंग खड़ी की जा रही है. यह अवैध निर्माण कोई भू माफिया नही स्थानीय पुलिस निरीक्षक खुद ही करा रहा है.
विनोद मिश्रा ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण की शिकायत मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल के अलावा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे से की है. मिश्रा ने आरोप लगाया की मालवणी में अवैध निर्माण की तूती बोल रही है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जब से अवैध निर्माण पर तोड़क कार्रवाई करने का आदेश दिया है तोडक़ कार्रवाई होना तो दूर की बात है अवैध निर्माण की बाढ़ सी आ गई है. अवैध निर्माण बढ़ने का मुख्य कारण है अवैध झोपड़ों से हो रही मोटी कमाई है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित मनपा आयुक्त को लिखे पत्र में विनोद मिश्रा ने इस अवैध निर्माण पर तत्काल कार्रवाई किए जाने और अवैध निर्माण में शामिल वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक की जांच कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है.
मिश्रा ने सवाल खड़ा किया कि जब पुलिस अधिकारी ही अवैध निर्माण में शामिल होंगे तो अवैध निर्माण पर अंकुश कैसे लगेगा. उन्होंने मनपा कमिश्नर इकबाल सिंह चहल से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देश के बाद कितने अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई इसका लेखा-जोखा देने की मांग की है.




