
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना ने आज सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. एक दिन में सबसे अधिक मरीज 15166 मरीज मिलने का नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ है. मुंबई के सभी वार्ड में कोरोना मरीज मिल रहे हैं. लेकिन 10 वार्ड में सबसे अधिक मरीज आ रहे हैं. अंधेरे पूर्व, पश्चिम, बांद्रा पश्चिम जहां फिल्मी स्टार्स रहते हैं वह इलाका, ग्रांट रोड़, माटुंगा, बोरीवली, कांदिवली मालाड, गोरेगांव जैसे इलाकों में मरीजों की संख्या बहुत अधिक है.
कॉर्डेलिया क्रूज पर मिले 199 पॉजिटिव
मुंबई से नया वर्ष मनाने गोवा गई कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर 60 मरीज पॉजिटिव मिलने पर गोवा सरकार ने पूरी शिप को वापस मुंबई भेज दिया था. शिप में 2000 लोग सवार थे. मुंबई में मंगलवार शाम से लोगों के नमूने एकत्र किए जा रहे थे. 10 घंटे तक स्वाब सेंपल लिए जाते रहे. जिसकी रिपोर्ट बीएमसी को प्राप्त हुई है. अब तक 199 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है उन्हें7 दिन के लिए सख्त होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है.