मनोरंजनमुंबई

आदित्य सिंह राजपूत, सुचंद्र दासगुप्ता ,वैभवी उपाध्याय और अब नीतेश पांडे की मौत

बॉलीवुड में शोक लहर, मई का महीना रहा बॉलीवुड के अशुभ

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. बीते 4 दिनों में बॉलीवुड (Bollywood) ने अपने तीन बेहतरीन कलाकारों को खोने के गम में डूबा है. पहले आदित्य सिंह राजपूत, सुचंद्र दासगुप्ता, वैभवी उपाध्याय और अब अनुपमा फेम अभिनेता नितेश पांडे की मौत पर पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है. मई का महीना बॉलीवुड के लिए अशुभ साबित हो रहा है. (Death of Aditya Singh Rajput, Suchandra Dasgupta, Vaibhavi Upadhyay and now Nitesh Pandey)
‘साराभाई वर्सेस साराभाई 2’ में  अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय ने जैश्मिन की भूमिका निभाई थी हिमाचल प्रदेश में एक कार हादसे में वैभवी की मौत हो गई. वह 32 साल की थीं. चंडीगढ़ में रहने वाला उनका परिवार शव को मुंबई लाए. आज सुबह 11 बजे मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दिल दहला देने वाली घटना से हर कोई अभी हैरान ही था अनुपमा फेम नीतेश पांडे की हार्ट अटैक से निधन की खबर ने सबको सन्न कर दिया.
 चार दिन पहले  अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत के निधन की खबर से सभी गमगीन थे  उसके बाद
वैभवी की मौत हो गई  टीवी उद्योग ने चार
दिनों के भीतर चार दिग्गज कलाकारों को खो दिया. ‘साराभाई वि साराभाई 2 में वैभवी के साथ काम कर चुके अभिनेता-निर्माता जेडी मजीठिया ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. वैभवी की कार घाटी में जा गिरी थी. एक कार में उनके पति भी थे अब उनकी हालत स्थिर है. वैभवी की मौत के बारे में जेडी मजुठिया ने उनके भाई से बातचीत की. जेडी ने इसे “अविश्वसनीय, दुखद और चौंकाने वाला बताया.उन्होंने कहा मुझे वे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है. जीवन की कोई गारंटी नहीं है.
 वैभवी उपाध्याय टीवी शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई क्या कसूर है अमला का’, वेब सीरीज ‘प्लीज’
वह ‘फाइंड अटैच्ड’ और ‘छपाक’ में भी दिखाई दी थीं
थी. गुजराती थिएटर सर्किट में वैभवी उपाध्याय
यह बहुत लोकप्रिय नाम था.
अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय उनके निधन की खबर से उनके प्रशंसकों और सेलिब्रिटीज अभी तक इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं तब तक ‘अनुपमा’ फेम ऐक्टर नितेश पांडेय भी दुनिया को अलविदा कर दिए. अभिनेता को दिल का दौरा पड़ा था. इस खबर के बाद  मनोरंजन जगत में कोहराम मचा हुआ है.
मनोरंजन जगत के लिए यह बेहद दुखद सप्ताह है
निर्णय लिया गया है आदित्य सिंह राजपूत, सुचंद्र दासगुप्ता फिर वैभवी उपाध्याय और अब नितेश पाण्डेय मौत की खबर ने पूरे मनोरंजन जगत को हिला कर रख दिया है.

Related Articles

Back to top button