आईपीएस संजय वर्मा होंगें महाराष्ट्र के नये पुलिस महानिदेशक
चुनाव आयोग ने वर्मा के नाम को दी मंजूरी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में शुमार संजय वर्मा महाराष्ट्र के नये डीजीपी होंगे, तीन अधिकारियों के पैनल में से भारत निर्वाचन आयोग ने संजय वर्मा के नाम को आज मंजूरी दे दी. संजय वर्मा महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला की जगह लेंगे. (IPS Sanjay Verma will be the new Director General of Police of Maharashtra)
रश्मि शुक्ला पर कांग्रेस सहित अन्य प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने फोन टेपिंग का आरोप लगा कर चुनाव आयोग से उन्हें हटाने की शिकायत की थी. चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त ने महाराष्ट्र की मुख्य सचिव से तीन अधिकारियों के नाम का पैनल देने की मांग की थी. तब तक डीजीपी का प्रभार मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर को दिया गया है.(IPS Sanjay Verma will be the new Director General of Police of Maharashtra)
संजय वर्मा 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वर्तमान में महाराष्ट्र के डायरेक्टर जनरल लीगल एंड टेक्निकल हैं.अब वे महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं.




