दापोली रिसॉर्ट घोटाले मामले में सदानंद कदम को ईडी ने हिरासत में लिया
किरीट सोमैया ने कहा 'अब तेरा क्या होगा अनिल परब'

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. ED के अधिकारियों ने ठाकरे गुट के नेता सदानंद कदम (Sadanand Kadam) को दापोली के साईं रिसॉर्ट घोटाले (Sai Resort Scam) के मामले में हिरासत में हिरासत लिया है. सदानंद कदम पूर्व कैबिनेट मंत्री रामदास कदम के भाई हैं. (ED takes Sadanand Kadam into custody in Dapoli resort scam case)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ठाकरे गुट के नेता सदानंद कदम को हिरासत में लिया है. उन्हें साईं रिसॉर्ट से संबंधित घोटाले के मामले में हिरासत में लिया गया है. ईडी अधिकारी उन्हें लेकर मुंबई रवाना हो चुके हैं. महाराष्ट्र के कोंकण इलाके में रत्नागिरी के दापोली में स्थित साईं रिसॉर्ट अवैध तरीके से बनाया गया है और सदानंद कदम इसमें पूर्व परिवहन मंत्री अनिल परब के पार्टनर हैं. यह आरोप बीजेपी नेता किरीट सोमैया लगाते रहे हैं. सदानंद कदम को अरेस्ट किए जाने की जानकारी किरीट सोमैया ने ही दी है. लेकिन ईडी की तरफ से उन्हें अरेस्ट किए जाने की जानकारी नहीं है.
फिलहाल ईडी की टीम सदानंद कदम को लेकर मुंबई रवाना हो चुकी है. मुंबई कार्यालय में लाकर उनसे पूछताछ की जाएगी, तब संभावना है कि ईडी के अधिकारी उन्हें अरेस्ट करने की कार्रवाई करें. किरीट सोमैया ने इसकी जानकारी देते हुए ठाकरे गुट के नेता और पूर्व परिवहन मंत्री अनिल परब को चेतावनी यह कह कर दी है- ‘अब तेरा क्या होगा अनिल परब’
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय भी दो बार शिवसेना ( यूबीटी) नेता व पूर्व मंत्री अनिल परब से दो बार पूछताछ कर चुकी है. अनिल परब रिसॉर्ट में अपनी संलिप्तता होने से इनकार करते रहे हैं.