Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

गुवाहाटी से मुंबई के लिए रवाना हुए शिंदे गुट सत्ता संघर्ष की लड़ाई अब मुंबई में

शिवसेना ने दी चुनौती ढ़ाई साल का कार्यकाल पूरा करेगी मविआ

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. गुवाहाटी के रेडिशन ब्लू होटल में रुके शिवसेना के बागी विधायकों ने अब सत्ता संघर्ष की लड़ाई मुंबई में रह कर करने का निर्णय लिया है. एकनाथ शिंदे के साथ सभी विधायक मुंबई के लिए रवाना हो गए. मुंबई में रह कर अब सत्ता की लड़ाई लड़ेंगे. उधर महाविकास आघाड़ी सरकार बचाने की जिम्मेदारी शरद पवार ने अब अपने हाथों में ले ली है. शरद पवार के साथ शिवसेना नेताओं की यशवंत राव चव्हाण में एक घंटे बैठक हुई.

सरकार ढ़ाई साल चलेगी 

बैठक के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार अपना ढ़ाई साल का बचा हुआ कार्यकाल पूरा करेगी और उसके बाद भी चुन कर आयेगी. राउत ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के तीनों दल एक साथ पूरे मजबूती के साथ खड़े हैं. उन्होंने बागी विधायकों को चुनौती दी कि वे इस सरकार को हिला कर दिखाएं. राउत ने कहा कि मविआ विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी.

बताया जा रहा है कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के 38 विधायक सहित 9 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है. विधायकों के बल पर बागी गुट पार्टी और चुनाव चिन्ह पर भी अपना दावा ठोंक रहा है. बागी गुट हिंदुत्व के मुद्दे पर भाजपा के साथ सरकार बनाना चाहता है.

शिवसेना ने 17 विधायकों को निलंबित करने का दिया पत्र

शिवसेना ने विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरी झिरवाल को पहले 12 विधायकों को निलंबित करने का पत्र सौंपा था. आज सुबह 5 और विधायकों को निलंबित करने का पत्र सौंपा है. महाविकास आघाड़ी दल के नेता 17 विधायकों को निलंबित कर विधानसभा के फ्लोर पर भाजपा की धारा कुंद करना चाहते हैं. यदि 17 विधायकों का निलंबन होता है तो भाजपा को बहुमत साबित करने करना मुश्किल हो जाएगा. नरहरी झिरवाल ने अजय चौधरी और सुनील प्रभू को मान्यता दे दी है. उपाध्यक्ष के निर्णय के खिलाफ शिंदे गुट कोर्ट का रुख कर सकता है.

भाजपा में भी बढ़ी हलचल 

भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य कहे जाने  देवेंद्र फडणवीस भी पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं. फडणवीस दिल्ली से लौटते ही सागर बंगले पर भाजपा नेताओं की बैठक बुलाई है जिसमें एड. आशीष शेलार सहित अन्य नेता विधायकों के निलंबन को लेकर कानूनी संभनाओं पर विचार विमर्श किया गया.  शिवसेना के बागी विधायकों को लगता है कि उन्हें जीत हासिल करनी है तो मुंबई लौटना ही पड़ेगा. इसलिए रणनीति के तहत आज सभी मुंबई लौट रहे हैं.

 

 

Related Articles

Back to top button