Breaking Newsमुंबई

मुंबई शहर और पूर्व उपनगर में जलापूर्ति ठप

अगली सूचना तक बंद रहेगी जलापूर्ति,

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई को जलापूर्ति करने वाले पिसे वाटर पंपिंग स्टेशन (Fire Breaks out at Pise water pumping station) में सोमवार शाम आग लगने से मुंबई शहर और पूर्व उपनगर में मरम्मत होने तक जलापूर्ति ठप रहेगी. (Fire breaks out in the transformer of pise pumping station no water supply in Mumbai city and eastern suburbs)
 बीएमसी अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम 6 बजे पिसे के 2 नंबर ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. आग से ट्रांसफार्मर के साथ संयंत्र को भारी क्षति हुई है. पिसे पंपिंग स्टेशन से भातसा जलाशय के पानी का उपचार करने बाद मुंबई में आपूर्ति की जाती है. अधिकारी ने कहा कि आग बुझाने की कोशिश जारी है.
आग से पहुंचे पंपिंग स्टेशन को नुकसान के कारण पूर्व उपनगरों के साथ-साथ शहर में गोलनजी, फॉस्बेरी, रावली और भंडारवाड़ा जलाशयों से पानी की आपूर्ति भी बंद हो गई है. अधिकारी ने कहा कि अगले 24 घंटे तक इन इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी.
इन वार्डों में 100 फीसदी पानी सप्लाई बंद रहेगी 
बीएमसी के अनुसार टी वार्ड पूर्व व पश्चिम, एस विभाग नाहुर, भांडुप, विक्रोली पूर्व, एन विभाग घाटकोपर पूर्व, विक्रोली पूर्व, नारायण नगर, सर्वोदय नगर, एम पूर्व एवं एम पश्चिम विभाग, एफ उत्तर एवं एफ दक्षिण विभाग, ई विभाग, बी विभाग, ए विभाग में अगली सूचना मिलने तक 100 प्रतिशत पानी सप्लाई बंद रहेगी. पश्चिम उपनगर में , शहर के अन्य इलाकों में 30 प्रतिशत पानी सप्लाई बंद रहेगी.
अधिकारी ने बताया कि सोमवार पिसे के दो नंबर ट्रांसफार्मर में आग लगने से पूरी परियोजना की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. बिजली सप्लाई बंद होने से पंप भी बंद हो गए क्योंकि उन्हें चलाया नहीं जा सका. मनपा ने मुंबईकरों से सहयोग करने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button