Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईशिक्षा
ऑफलाइन परीक्षा को लेकर छात्रों का बवाल
शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के खिलाफ प्रदर्शन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Students Protest (video) In Dharavi Against Education Minister: मुंबई.कक्षा (10 और 12 Class 10th,12 Bord Exam 2022)की परीक्षा ऑफलाइन (offline) कराये जाने के फैसले से नाराज हजारों छात्रों (Students)ने धारावी में जमा होकर बवाल (Ruckus) किया. छात्र नारा लगा रहे थे. हमें न्याय (We Want Justice) चाहिए. ऑफलाइन परीक्षा रद्द करो. शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के खिलाफ (Against) किए गए इस प्रदर्शन में छात्रों ने धारावी से सायन स्टेशन जाने वाली सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया.
महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Education Minister Varsha Gaikwad) ने कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराए जाने की घोषणा की थी.
कक्षा 10 की परीक्षा 25 मार्च से शुरु होकर 14 मार्च तक चलेगी. जबकि कक्षा 12 की परीक्षा की तारीख 14 फरवरी से 3 मार्च तक निर्धारित की गई है. दोनों कक्षाओं का प्रैक्टिकल परीक्षा के साथ थ्योरी भी ऑफलाइन ही होनी है. छात्रों का कहना है कि कोरोना संकट के कारण परीक्षा को या तो ऑनलाइन करायें, वे ऑफलाइन परीक्षा रद्द कर करने की मांग कर रहे थे.
शिक्षा विभाग के इस निर्णय से नाराज हजारों की संख्या में छात्रों का हुजूम सायन स्टेशन से धारावी जाने वाली सड़क को जाम कर दिया. अचानक जमा हुए लगभग एक की संख्या में प्रदर्शन करते देख पुलिस भी सकपका गई. पुलिस बच्चों को समझा कर वापस करना चाहती थी लेकिन इतनी बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे छात्र आक्रामक होकर नारेबाजी कर रहे थे. घंटों सड़क जाम होने से आवागमन ठप हो गया था. दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. कुछ छात्रों ने पथराव की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को वहां से खदेड़ दिया.




