Breaking Newsदिल्ली

सदानंद दाते बनाए गए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) चीफ

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

दिल्ली. महाराष्ट्र कैडर 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. सदानंद दाते को  राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA) का प्रमुख बनाया गया है. दाते को साफ-सुथरी छवि वाले एक ईमानदार अधिकारी के रूप में जाना जाता है. सदानंद वसंत दाते के अलावा केंद्र सरकार ने राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शर्मा ( Rajiv Kumar Sharma) को डायरेक्टर जनरल ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट और उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी पीयूष आनंद (Piyush Anand) को डायरेक्टर जनरल नेशनल नेशनल रिस्पांस फोर्स (NDRF) का प्रमुख बनाया गया है. 

सदानंद दाते (Sadanand Date) उन अधिकारियों में से एक थे जिन्होंने मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों के दौरान आतंकवादियों से लोहा लिया था और यह उनकी बहादुरी और सूझबूझ का ही नतीजा था कि महिलाओं और बच्चों के लिए कामा और अल्बलेस अस्पताल में बंधकों को बचाया गया था. बाद में अधिकारी को वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. (Sadanand Date appointed National Investigation Agency (NIA) Chief)

दाते वर्तमान में महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने अतीत में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिसमें 2020 में नवगठित मीरा भयंदर वसई विरार (MBVV) पुलिस आयुक्तालय के पहले आयुक्त भी शामिल हैं. संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था और मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर पद पर भी काम किया है.

Related Articles

Back to top button