Breaking Newsमुंबईस्वास्थ्य

कुर्ला में स्टेशन के पास गांधी मैदान, और संघर्ष नगर, चांदीवली में बनेगा खेल मैदान

बीएमसी कमिश्नर ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. आखिरकार कुर्ला एल वार्ड  (Kurla L Ward) में लंबी लड़ाई के बाद स्थानीय लोगों को दो खेल मैदान (Play Ground) मिलने का रास्ता साफ हो गया है. बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने कुर्ला स्टेशन (पश्चिम) बस डेपो के सामने और चांदीवली संघर्ष नगर (Sangharsh Nagar) में मैदान बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

गौरतलब हो कि आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली स्थानीय लोगों को आरक्षित मैदान मिल सके लगातार बीएमसी को पत्र व्यवहार करते रहे. गांधी मैदान ( Gandhi Maidan Near Kurla Bus Depot)  पर 50 वर्ष पूर्व बनाए गए एक निर्माण को हटाने का प्रयास किया जा रहा था जिसमें सफलता मिली है. बीएमसी उपायुक्त किशोर गांधी ने स्थानीय लोगों को मैदान मिलने के पूरा प्रयास किया.

एल वार्ड के सहायक आयुक्त महादेव शिंदे ने बताया कि मैदान में बनाए गए स्ट्रक्चर को हटा कर दूसरी जगह शिफ्टिंग दी जा रही है. अब मैदान को दुबारा से तैयार कर वहां सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

Gandhi maidan
गांधी मैदान विकसित करने की लोगों की मांग हुई पूरी, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली के साथ निवासी

संघर्ष नगर निवासियों को खेल मैदान

संघर्ष नगर के लोगों को खासकर युवाओं को खेलने के लिए कोई जगह नहीं थी. डीपी में दो एकड़ जगह खेल मैदान के लिए आरक्षित थी. अब वहां विभिन्न खेलों के लिए ग्राउंड तैयार किया जाएगा. बच्चे आने वाले 11 महीने बाद क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी,, मलखांब, कुश्ती  खेलते नजर आएंगे. खेल ग्राउंड तैयार करने के अलावा प्रसाधन गृह, फुटपाथ, बिजली के खंभे, एलईडी लाइट, कचरा पेटी, और मैदान के चारों ओर हरियाली तैयार की जाएगी.

बीएमसी ने इन दोनों मैदान को विकसित करने के लिए निविदा आमंत्रित की थी जिसमें अरविंद इंफ्रा प्रोजेक्ट ने सबसे कम बोली लगा कर निविदा हासिल की है. इन दोनों मैदान को विकसित करने के लिए ठेकेदार को मानसून के 4 महीने सहित 11 महीने का समय दिया गया है. ठेकेदार का दोष दायित्व 3 वर्ष का होगा.

बीएमसी उद्यान अभियांत्रिकी विभाग पर दोनों मैदान तैयार करने की जिम्मेदारी है. अधिकारी ने बताया कि दोनों मैदान तैयार करने के बाद उसे उद्यान विभाग को सौंप दिया जाएगा. मैदान का सौंदर्यीकरण पूरा होने के बाद भी 6 महीने तक रखरखाव की जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी. इन दोनों मैदान को विकसित करने में कुल 5 करोड़ 86 लाख 89 हजार 721 रुपए की लागत आएगी. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है.

Related Articles

Back to top button