ईडी दफ्तर पहुंचे इकबाल सिंह चहल
करोड़ों रुपए के कोविड घोटाले में हो रही पूछताछ

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Covid Scame मुंबई. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल आज प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे. चहल से कोविड काल में हुए करोड़ों रुपए के घोटालों के संदर्भ में पूछताछ की जाएगी. (Iqbal Singh Chahal reached ED office) ईडी ने समन भेज कर सोमवार को दस्तावेजों के साथ ईडी दफ्तर आने के लिए कहा था.
मुंबई के कोविड सेंटरों सहित प्रोजेक्ट में हुए कथित घोटाले के सिलसिले में मुंबई नगर निगम आयुक्त इकबाल सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को ईडी कार्यालय में हाजिर रहने के लिए समन दिया था. अब तक ईडी का समन मिलने से इनकार कर रहे कमिश्नर चहल ने चुप्पी तोड़ते हुए आज कहा था मैं ईडी की जांच में पूरा सहयोग करूंगा.
गौरतलब हो कि इस समय मुंबई बीएमसी घोटाला सबसे हॉट विषय बना हुआ है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया था कि ठाकरे सरकार ने कोरोना काल में मुंबई के कोविड सेंटर में मेडिकल उपकरणों की खरीद में घोटाला किया. सोमैया ने यह भी आरोप लगाया है कि कमिश्नर चहल ने बेनामी कंपनियों को कोविड सेंटर का ठेका देकर 100 करोड़ का घोटाला किया है. सोमैया की शिकायत पर मुंबई पुलिस के दो पुलिस स्टेशनों में एफआईआर भी दर्ज की गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने की तरफ से मामले की जांच की जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल हो जांच के लिए समन जारी किया है.
राज्य सरकार ने हाल ही में कैग को आदेश दिया था कि वह कोविड काल के कार्यों को छोड़कर मुंबई नगर निगम के अन्य कार्यों की जांच करे. राज्य सरकार ने सड़कों और अन्य कार्यों की जांच के भी आदेश दिए हैं. इसके कुछ दिन बाद ईडी ने समन जारी किया है. इस संबंध में ईडी ने चहल को 16 जनवरी को पूछताछ के लिए पेश होने का आदेश दिया है. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल जो अब तक कह रहे थे कि उन्हें कोई समन नहीं मिला है. आज अचानक अपने रुख में बदलाव करते हुए कहा कि वे ईडी की जांच में पूरा सहयोग करेंगे.
इन लोगों पर घोटाले में शामिल होने का आरोप
राज्य सरकार ने कोविड के दौरान मुंबई में किए गए 12000 करोड़ से अधिक के कार्यों का गया है. शिवसेना नेता व पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर, सांसद संजय राऊत के करीबी सुजीत पाटकर, बीएमसी के सहायक आयुक्त मनीष वलंजू, पूर्व स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष राजुल पटेल पर भी कोविड घोटाले में शामिल होने का आरोप है.