मुंबई

मरोल में आधी रात को आग से कोहराम, तीन वाहन चालक झुलसे

बड़े पैमाने पर एमजीएल गैस लीक से लगी आग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. अंधेरी पूर्व मरोल इलाके में आध रात को मुंबई महानगर गैस की पाइप लाइन में भारी रिसाव से कोहराम मच गया. लीक हो रही गैस में अचानक आग लगने से सड़क पर चल रहे कई वाहनों में आग लग गई. इस हादसे में तीन लोग बुरी तरह झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (Fire wreaks havoc in Marol at midnight, three drivers injured)

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूद्वारा के पास शेरे -पंजाब सोसायटी, तक्षशिला अंधेरी पूर्व में बीच सड़क पर महानगर गैस लिमिटेड की पाइप में पीएनजी गैस में भारी रिसाव हो रहा था। जिसमें अचानक आग लग गई। इस आग की चपेट में चल रहे वाहन आ गए।

बाइक सवार अरविंद कुमार कैथल (21) बाइक सवार अमन हरिशंकर सरोज (22) और रिक्शा चालक सुरेश कैलाश गुप्ता (52) वाहन सहित झुलस गए। इसके अलावा कई अन्य वाहनों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले स्थानीय निवासियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायल 20 से 40 प्रतिशत झुलस गए।  घायलों को बालासाहेब ठाकरे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां आईसीयू में उपचार चल रहा है।  रात 12.35 लगी आग को बड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे बाद बुझाई जा सकी।

Related Articles

Back to top button