Breaking Newsमुंबई
नए रूप में तैयार हो रहा गवर्नर लॉर्ड रे फ्लाईओवर
पुराने पुल की जगह बन रहा केबल स्टेड फ्लाईओवर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. ब्रिटिश शासन के दौरान मुंबई के गवर्नर लॉर्ड रे के नाम पर हार्बर लाइन स्थित रेलवे स्टेशन और ब्रिज का नाम रे रोड (Governor Lord Ray flyover being ready in new form) रखा गया. समय बीतने के साथ ही ब्रिज बहुत ख़तरनाक हो गया था. इसकी ऊंचाई कम होने से कई बार बड़े ट्रकों के टकराने से ब्रिज कमजोर होकर और भी खतरनाक हो चला था. 100 साल पुराने ब्रिटिश युग के इस फ्लाईओवर को आधुनिक केबल वाले फ्लाईओवर से बदला जा रहा है. पुल पर प्रारंभिक कार्य शुरू हो गया है और नया फ्लाईओवर करीब डेढ़ साल में काम करना शुरू कर देगा.

भायखला की तरह रे रोड स्टेशन की इमारत भी एक ऐतिहासिक इमारत है. 1910 में बने पुराने पुल में सिर्फ दो लेन थे. पुल पूर्व फ्रीवे पर माहुल और बैरिस्टर नाथ पाई मार्ग को जोड़ता है और पी डिमेलो रोड के समानांतर है. नए पुल के निर्माण में 145 करोड़ रुपये की लागत आएगी और केबल स्टेड ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. केबल स्टेड होने से ब्रिज का भार कुछ पिलर और केबल पर ही रहेगा. इसलिए ब्रिज के निर्माण के लिए अतिरिक्त जमीन की जरूरत नहीं है.
ब्रिज सी-लिंक केबल स्टेड की तरह बनाया जा रहा हैं. महाराष्ट्र रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अधिकारी ने बताया कि नए ब्रिज पर आने वाले के लिए तीन-तीन लेन यानी कुल 6 लेन होगा. नया पुल बनने के बाद ही पुराने पुल को तोड़ा जाएगा. अभी ब्रिज से सटे केबल पाइप और अन्य सामान हटा दिया गया है.