
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Pravin Kumar Sobti ( Bheem) दिल्ली. महाभारत सीरियल में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती (भीम ) का 75 वर्ष की आयु में कल रात 9.30 दिल्ली स्थित आवास पर हार्ट अटैक से निधन हो गया. प्रवीण की बहन निकुनिका ने इसकी पुष्टि की.
लंबी कद काठी के कारण प्रवीण कुमार बीआर चोप़डा नीत “महाभारत” में भीम के किरदार से चर्चा में आये थे. इस भूमिका के बाद पूरी दुनिया में उन्हें पहचान मिली. प्रवीण बीएसएफ ( बार्डर सिक्योरिटी फोर्स) में थे. उन्होंने भारत के लिएएशियन गेम्स में डिस्कस और गोला फेंक में पांच बार भाग लिया था. ऐशियन गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. 

महाभारत के बाद प्रवीण ने 50 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया. जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ शहंशाह, लोहा, आज का अर्जुन, अजूबा, घायल जैसी फिल्मों में बेहतरीन भूमिका निभाई थी. 2013 में राजनीति में भी आये. आम आदमी पार्टी के टिकट पर दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ा लेकिन हार गए. बाद में बीजेपी में शामिल हो गए.