Breaking Newsक्राइममुंबई

बिजनेसमैन का अपहरण कर दो करोड़ रुपए जबरन वसूली, वाशी पुलिस स्टेशन का इंस्पेक्टर गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. पुलिस अपराधियों से मिली है, पुलिस रिश्वतखोर है. आम जनमानस में बनी पुलिस की छवि कुछ पुलिस अधिकारियों की हरकतों के कारण बनी है. नवी मुंबई में बिजनेसमैन का अपहरण कर उससे दो करोड़ रुपए वसूलने के आरोप में वाशी पुलिस ( Vashi police station) ने अपने पुलिस निरीक्षक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए पुलिस निरीक्षक का नाम नितिन भिकाजी विजयकर है. (Businessman kidnapped and extortion of Rs 2 crore, Vashi police station inspector arrested )

नवी मुंबई पुलिस कमिश्नर कार्यालय के अनुसार नवी मुंबई के वाशी पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई थी. घाटकोपर के धवलगिरी बिल्डिंग विद्याविहार पाइप लाइन रोड पर बिजनेस करने वाले 54 वर्ष के बिजनेसमैन राजेश नारायणदास कटारा जो कि तुर्भे के निवासी हैं. 30 मार्च 2024 को वाशी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि 29 मार्च 2024 को दोपहर 2 से 3 बजे के बीच वाशी ब्रिज के नीचे से पाम बीच की तरफ जाने वाले सर्विस रोड,  सेक्टर 17 पर उनकी कार के आगे पीछे दो कार लगा कर रोक दिया गया. उस कार से 6 अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताते हुए कहा कि तुम्हारे पास बहुत पैसे जमा कर रखने की अनेक शिकायत प्राप्त हुई है. पुलिस अधिकारियों ने कटारा को धमकी देकर उन्हें और परिवार को केस में फंसाने की धमकी देकर 2 करोड़ रुपए की मांग की. कटारा को जबरन भ्रीश्ला को.आपरेटिव हाऊसिंग, सोसायटी, प्लाट नंबर 82, सेक्टर 29, वाशी, नवी मुंबई  ले जाकर 2 करोड़ रुपए वसूल कर निकल गए.
 कटारा की शिकायत पर एक्शन में आई पुलिस ने पुलिस इंस्पेक्टर नितिन भिकाजी विजयकर,  निवासी प्रसाद अपार्टमेंट ए विंग, रुम नंबर 605, भांडुप जनता मार्केट को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है. विजयकर के साथ मौजूद अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने कटारा से वसूल की गई दो करोड़ की रकम की बरामदगी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

 

Related Articles

Back to top button