महाराष्ट्र में प्रशिक्षण विमान दुर्घटना ग्रस्त, दो की मौत
दुर्घटना है या खुराफात की जा रही जांच

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र के बालाघाट (Maharashtra Balaghat) के नक्सल प्रभावित इलाके में एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.(Training plane crashes in Maharashtra, two killed) इस हादसे में एक महिला पायलट और इंस्ट्रक्टर की की मौत हो गई . महिला पायलट का नाम रुखशंका और प्रशिक्षक का नाम मोहित है. गोंदिया एटीसी के एजीएम कमलेश मेश्राम ने हादसे की पुष्टि की है.
पायलटों को महाराष्ट्र के बिरसी में प्रशिक्षण दिया जाता है. दोपहर 2 बजे ट्रेनी विमान ने वहां से उड़ान भरी. ढाई घंटे बाद दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब उनका अंतिम ठिकाना मिला घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स को जलता हुआ देखा जा सकता है.
घटना किरणपुर के पास भक्कू टोला के जंगल में हुई. यह जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर है. बालाघाट के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि विमान में एक ट्रेनर और एक महिला ट्रेनी पायलट सवार थे. विमान के मलबे में एक शख्स की लाश जलती नजर आ रही है.
दूसरे के लिए पायलट की जानकारी नहीं मिल सकी है. यह ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी एयरपोर्ट का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट था. यह बालाघाट जिले की सीमा पर गिरा है. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. घटना किरनापुर की कोस्मारा पंचायत के भक्कू टोला गांव की है. यह पहाड़ियों वाला दुर्गम इलाका है.