2051 तक 54% कम हो जाएगी हिंदू आबादी, बांग्लादेशियोंऔर रोहिंग्याओं की बढ़ रही तादात, टिस की रिपोर्ट से मची खलबली

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस(TISS) की रिपोर्ट के मुताबिक, 1961 से अब तक हिंदुओं की आबादी में 88% से 2011 में 66% तक की कमी आई है. जबकि मुस्लिम आबादी में 1961 में 8% से 2011 में 21% तक वृद्धि हुई है.अनुमान है कि 2051 तक हिंदू आबादी 54% से कम हो जाएगी और मुस्लिम आबादी में लगभग 30% की वृद्धि होगी. इस रिपोर्ट के बाद अब राजनीतिक दलों में खलबली मच गई है.(Hindu population will decrease by 54% by 2051, the number of Bangladeshi and Rohingya Muslims is increasing, TISS report causes panic)
मुंबई में अवैध अप्रवासियों का मुद्दा गर्माता जा रहा है. टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (TISS) की एक स्टडी रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए हैं. TISS की अंतरिम स्टडी रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई में बांग्लादेशी और रोहिंग्या समुदायों की बढ़ती संख्या शहर की सामाजिक-अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रही है. रिपोर्ट में अंदेशा जताया गया है कि 2051 तक हिंदू आबादी 54% से कम हो जाएगी. ये भी कहा गया है कि कुछ राजनीतिक संस्थाएं वोट बैंक की राजनीति के लिए इन अवैध अप्रवासियों का इस्तेमाल कर रही हैं. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि किस तरह बिना दस्तावेज़ वाले अवैध अप्रवासी फेक वोटर आईडी हासिल कर रहे हैं. महाराष्ट्र के चुनावी दंगल में TISS की ये रिपोर्ट सियासी आग में घी डालने का काम कर रही है.
भारत का एक प्रमुख सामाजिक विज्ञान संस्थान और भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत अनुदान प्राप्त टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज यानी TISS के इस अंतरिम स्टडी रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं TISS की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई में बांग्लादेश और म्यांमार से अवैध प्रवासियों (ज्यादातर मुस्लिम) की संख्या बढ़ रही है. कुछ राजनीतिक दल वोट बैंक की राजनीति के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं.
1961 से अब तक हिंदुओं की आबादी में 88% से 2011 में 66% तक की उल्लेखनीय कमी आई है. जबकि मुस्लिम आबादी में 1961 में 8% से 2011 में 21% तक उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, अनुमान है कि 2051 तक हिंदू आबादी 54% से कम हो जाएगी और मुस्लिम आबादी में लगभग 30% की वृद्धि होगी.
भाजपा के पूर्व सांसद किरीट ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी वोट जिहाद चला रहे हैं और मोदी जी कह रहे हैं बंटेंगे तो कटेंगे. सोमैया ने कहा कि टाटा की स्टडी रिपोर्ट चौंकाने वाली है.मानखुर्द, गोवंडी, मुंबादेवी, मलाड, मुंब्रा, भिवंडी, नया नगर यह इलाके बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को बसाया जा रहा है. देश में वोट जिहाद को कांग्रेस बढ़ावा दे रही है.