Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

ॠतुजा का विकल्प तलाश रही SSUBT/ तीन नामों पर विचार

भाजपा बोली ॠतुजा को उम्मीदवारी नहीं मिलने में उद्धव के करीबियों का हाथ

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव में शिवसेना की उम्मीदवार ॠतुजा लटके के इस्तीफे के संबंध में बीएमसी ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है.(SSUBT looking for alternative to Rituja considering three names) ॠतुजा को उम्मीदवारी नहीं मिलने पर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेताओं ने वैकल्पिक नामों पर विचार शुरु कर दिया है. वैकल्पिक उम्मीदवार तैयार रखने पर बीजेपी ने उद्धव ठाकरे गुट पर हमला बोला है. बीजेपी नेता प्रभाकर शिंदे ने कहा कि ॠतुजा लटके को उम्मीदवारी नहीं मिलने के पीछे उद्धव गुट के नेताओं की साजिश है. उद्धव के करीबी जो खुद को बड़े वकील और विद्वान समझते हैं उन्होंने इस्तीफे की ड्राफ्टिंग क्यों नहीं चेक की.
शिंदे ने कहा कि यह हो सकता है कि ॠतुजा के पहले वाले इस्तीफे में जानबूझकर शर्तों को जोड़ा गया जिससे वे चुनाव ही नहीं लड़ सके. उद्धव गुट के नेता अब बीएमसी प्रशासन और राज्य सरकार पर दबाव बनाने का आरोप लगा रहे हैं.  वैकल्पिक उम्मीदवार को चुनाव लड़ाने के लिए ॠतुजा के इस्तीफे का नाटक रचा गया.
 इन वैकल्पिक नामों की चर्चा
कांग्रेस छोड़ कर शिवसेना में शामिल हुए पूर्व नगरसेवक कमलेश राय, पूर्व नगरसेवक प्रमोद सावंत, पूर्व महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर का भी नाम चर्चा में है. दोनों पूर्व नगरसेवक प्रमोद सावंत और पूर्व नगरसेवक कमलेश राव उम्मीदवारी पाने में रुचि रखते हैं.
  पूर्व नगरसेवक प्रमोद सावंत ठाकरे गुट के अंधेरी विधानसभा संगठक हैं, इसलिए उन्होंने भी लटके को नामांकन नहीं मिलने पर पार्टी से नामांकन प्राप्त करने की इच्छा व्यक्त की. हालांकि ॠतुजा लटके का राजनीतिक भविष्य अदालत के फैसले पर निर्भर करता शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे (SSUBT) ने मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जिस पर गुरुवार को सुनवाई होगी.
यदि अदालत में भी लटके को राहत नहीं मिली तो शिवसेना को वैकल्पिक उम्मीदवार देने की जरूरत पड़ेगी. अगर ऐसा होता है तो दोनों पार्षद सावंत और राय ने उम्मीदवारी पाने के लिए अपना नाम सामने रखना शुरू कर दिया है और इस वजह से यहां गुटबाजी की आशंका जताई जा रही है.

ॠतुजा लटके का इस्तीफा स्वीकार करने की प्रक्रिया जारी है. SSUBT के दबाव में निर्णय नहीं लेने के आरोपों पर बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने टिप्पणी की है कि यह प्रक्रिया अगले 30 दिनों में की जाएगी. चुनाव के लिए आवेदन दाखिल करने में केवल दो दिन शेष हैं,  लटके की उम्मीदवारी को लेकर अभी भी अनिश्चितता है.

ठाकरे समूह के नेता ॠतुजा लटके के साथ आज बुधवार को मनपा आयुक्त से मुलाकात की. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चहल ने कहा, ॠतुजा लटके के इस्तीफे पर फैसला लेने की प्रक्रिया चल रही है और इस इस्तीफे पर अगले 30 दिनों में फैसला लिया जाएगा.

2 सितंबर को दिया इस्तीफा बीएमसी द्वारा अस्वीकार करने पर लटके ने 3 अक्टूबर को दुबारा अपने पद से इस्तीफा  दिया . बीएमसी अधिकारी बीएमसी नियमों के तहत इस्तीफे की प्रक्रिया का हवाला दे रहे हैं. बीएमसी आयुक्त से मुलाकात में उद्धव गुट के नेताओं ने इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह किया. पौने घंटे बीएमसी के कक्ष में बैठे रहे लेकिन बीएमसी कमिश्नर टस से मस नहीं हुए. हालांकि बीएमसी अधिकारी ने बताया कि आयुक्त चाहें तो वे इस्तीफा स्वीकार कर सकते हैं. महाडेश्वर ने कहा कि इस्तीफा देने के लिए बीएमसी नियमों के मुताबिक ॠतुजा ने एक महीने का वेतन भी जमा कर दिया है लेकिन आयुक्त मुख्यमंत्री और भाजपा के दबाव में निर्णय नहीं ले रहे हैं.

Related Articles

Back to top button