Breaking Newsमुंबई
अंधेरी के जफरभोय इंडस्ट्रियल इस्टेट में लगी भीषण आग
आग बुझाने फायर ब्रिगेड के की वाहन लगाए गए

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई । शुक्रवार रात 10.49 बजे अंधेरी पूर्व मरोल मकवाना रोड पर स्थित जफरभोय इंडस्ट्रियल इस्टेट में भीषण आग लग गई। इसे दो श्रेणी की आग घोषित की गई है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के कई वाहनों को मौके पर रवाना किया गया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। (A Massive fire broke out in Andheri’s Jafferbhoy Industrial Estate)
बीएमसी फायर ब्रिगेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार आग रात 10.49 बजे तीन मंजिला इमारत के भूतल पर लगी है। आग की चपेट में उपर की मंजिल भी घिर गई हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड के अलावा मौके पर मुंबई पुलिस और बीएमसी स्टाफ को भी मौके पर भेजा गया है। अब किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है।




